फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs NZ: जानें 2nd टेस्ट में कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, बोल्ट की वापसी के बाद साउदी को मिल सकता है आराम

ENG vs NZ: जानें 2nd टेस्ट में कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, बोल्ट की वापसी के बाद साउदी को मिल सकता है आराम

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव होना तय है। कप्तान केन...

ENG vs NZ: जानें 2nd टेस्ट में कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI, बोल्ट की वापसी के बाद साउदी को मिल सकता है आराम
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीThu, 10 Jun 2021 10:27 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है। इस टेस्ट में न्यूजीलैंड के प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव होना तय है। कप्तान केन विलियमसन और मिशेल सैंटनर चोट के चलते इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं, जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टीम से जुड़ चुके हैं। बोल्ट की वापसी के बाद टिम साउदी को आराम दिया जा सकता है, जिन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में जबर्दस्त गेंदबाजी की थी। न्यूजीलैंड को 18 जून से साउथम्पटन में भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है, ऐसे में साउदी को आराम दिया जाना तय माना जा रहा है। इसके अलावा काइल जेमीसन को भी कीवी टीम मैनेजमेंट आराम देने के बारे में सोच सकता है।

जेम्स एंडरसन ने डिलीट किया 11 साल पुराना ट्वीट, स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर किया था अनचाहा कमेंट

इंग्लैंड की बात करें, तो पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले ओली रॉबिन्सन इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रॉबिन्सन के खिलाफ इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कई साल पहले किए गए अश्लील ट्वीट्स को लेकर जांच कर रहा है और इस दौरान उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है। इंग्लैंड टीम में जैक लीच की वापसी हो सकती है। रॉबिन्सन की जगह लीच या क्रेग ओवर्टन में से कोई ले सकता है। इसके अलावा इंग्लैंड टीम शायद ही अपने प्लेइंग XI में कोई बदलाव करे।

PSL 2021: राशिद खान ने बैट और बॉल से दिखाया कमाल, लाहौर कलंदर्स जीता

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ले, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, डैन लॉरेंस, जेम्स ब्रेसी, क्रेग ओवर्टन/ जैक लीच, ओली स्टोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग XI: टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, नील वैगनर, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें