फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, देखिए लिस्ट

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, देखिए लिस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जड़ दिया है। ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके लगाए हैं।

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपने नाम किए कई रिकॉर्ड, देखिए लिस्ट
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 01 Jul 2022 10:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकालते हुए ऋषभ पंत ने दमदार शतक जड़ा है। पंत ने 89 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की बदौलत अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। एजबेस्टन में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ही इस मैदान पर शतक लगा सके हैं। ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

ऋषभ पंत पहले मेहमान विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में दो शतक लगाए हो। ऋषभ पंत एजबेस्टन में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 89 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। बर्मिंघम में 1902 से टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लेकिन पंत से पहले कोई भी टेस्ट बल्लेबाज यहां 100 गेंद से कम खेलते हुए शतक नहीं बना पाया है।

एशिया के बाहर पंत अब तक चार शतक लगा चुके हैं। एक शतक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में लगाया था। दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ पंत ने ये सब शतक सीरीज के आखिरी मैच में लगाए हैं। 

ऋषभ पंत का टेस्ट शतक
114 बनाम इंग्लैंड ओवल
159* बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी
101 बनाम इंग्लैंड अहमदाबाद
100* बनाम एसए न्यूलैंड्स
102* बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन

ऋषभ पंत एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि उन्होंने अपने ये दोनों शतक भारत के बाहर लगाए हैं। बुधी कुंदरन ने 1964 में एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाए थे। एमएस धोनी ने 2019 में ये उपलब्धि हासिल की है। साहा ने 2017 में और पंत ने 2022 में ये कारनामा किया है। 

ENG vs IND: ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, टेस्ट में 2000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय

एशिया के बाहर सबसे तेज शतक लगाने वाले ऋषभ पंत तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदों में शतक जड़ा था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अजहरुद्दीन हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1990 में लॉर्ड्स में 88 गेंदों में शतक लगाया था। 

इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे तेज भारतीय द्वारा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने से ऋषभ पंत सिर्फ कुछ गेंद से चूक गए। मोहम्मद अज़हरूद्दीन इंग्लैंड में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी है। उन्होंने 1990 में 88 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। ऋषभ पंत ने 89 गेंदों में शतक बनाया। पंत ने 2018 में ओवल में 117 गेंदों में शतक जड़ा था। केएल राहुल ने 118 गेंदों में और दिग्गज कपिल देव ने 1990 में 130 गेंदों में शतक बनाया था। 

भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे तेज टेस्ट शतक :

88 गेंद- मोहम्मद अज़हरूद्दीन, लॉर्ड्स 1990
89 गेंद- ऋषभ पंत, बर्मिंघम 2022 
117 गेंद- ऋषभ पंत, ओवल 2018
118 गेंद- केएल राहुल, ओवल 2018
130 गेंद- कपिल देव, ओवल 1990

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें