फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा की हुई टेस्ट टीम में वापसी, काउंटी क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन का मिला तोहफा, रहाणे को मौका नहीं

ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा की हुई टेस्ट टीम में वापसी, काउंटी क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन का मिला तोहफा, रहाणे को मौका नहीं

बीसीसीआई ने रविवार शाम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र रिशेड्यूल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले साल टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर कोरोनावायरस के कहर के चलते सीरीज अधूरी छोड़ आई थी।

ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा की हुई टेस्ट टीम में वापसी, काउंटी क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन का मिला तोहफा, रहाणे को मौका नहीं
लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 22 May 2022 06:15 PM
ऐप पर पढ़ें

Cheteshwar Pujara, ENG vs IND Test Match: बीसीसीआई ने रविवार शाम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र रिशेड्यूल टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। पिछले साल टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर कोरोनावायरस के कहर के चलते सीरीज अधूरी छोड़ आई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हुई है। हाल ही में काउंटी क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन करने का उन्हें यह तोहफा मिला है। वहीं रहाणे को अभी भी टीम से बाहर रखा गया है।

IND vs SA: उमरान मलिक को मिली भारतीय टीम में जगह, SA के खिलाफ कर सकते हैं डेब्यू

काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो 2022 में चेतेश्वर पुजारा ने हिस्सा लिया था। इस दौरान खेले 5 मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 120 की औसत से 720 रन बनाए थे। पुजारा के बल्ले से इंग्लैंड की धरती पर दो शतक के साथ दो दोहरे शतक निकले थे। 

दक्षिण अफ्रीका के साथ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित-कोहली को मिला आराम, केएल राहुल होंगे कप्तान

चेतेश्वर पुजारा को लगातार खराब प्रदर्शन के चलते श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। पुजारा के साथ रहाणे भी बाहर हुए थे। भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने तो काउंटी क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी कर ली, मगर रहाणे अभी भी बाहर है। पुजारा जब काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे तब रहाणे आईपीएल में केकेआर को अपनी सेवाएं दे रहे थे। रहाणे का फ्लॉप प्रदर्शन आईपीएल में भी जारी रहा।

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें