फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs AUS: बायो बबल में कुछ इस तरह मस्ती कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें- VIDEO

ENG vs AUS: बायो बबल में कुछ इस तरह मस्ती कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें- VIDEO

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए साउथम्टन में है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलहाल बायो सिक्योर बबल में है। खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधित समय के लिए रहना...

ENG vs AUS: बायो बबल में कुछ इस तरह मस्ती कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, देखें- VIDEO
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 31 Aug 2020 08:45 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए साउथम्टन में है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलहाल बायो सिक्योर बबल में है। खिलाड़ियों के लिए प्रतिबंधित समय के लिए रहना आसान नहीं है। हालांकि, उनके मनोरंजन की अनेक चीजें यहां उपलब्ध है। रविवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें खिलाड़ी डांसिंग, जिमऔर हाई ऑक्टेन रेसेस फॉर्मूला वन गेम्स के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। 

वीडियो के शुरू में मिशेल मार्श, मार्कस स्टोयनिस और एडम जांपा जिम में हाथ आजमा रहे हैं। वीडियो में स्टोयनिस कह रहे हैं, ''सब लड़के बढ़िया हैं। यह है कि कोई भी खिलाड़ी होटल से  बाहर नहीं जा सकता। इसलिए हम एक-दूसरे से ही मुकाबला कर रहे हैं। कुछ खिलाड़ियों के लिए आज से गोल्फ शुरू हो रहा है। इससे हमारी प्रतियोगी भावनाएं और हंसी-मजाक की प्रवृत्ति बनी रहेगी।''

IPL 2020: सुरेश रैना पर भड़के CSK मालिक श्रीनिवासन, कहा- जल्द आएगा समझ क्या खो दिया है, खासकर पैसे के मामले में

स्टोयनिस ने कहा, ''एफ 1 सिमुलेटर है। यह बहुत अच्छी है, लेकिन इसे चलाना आसान नहीं है। हमारे यहां पूल है और जिम है। हमें लग रहा है कि यहां सब कुछ है। हर खिलाड़ी का प्ले स्टेशन है, जो हम सब को बिजी रखे हुए है।''

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 4 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके बाद दोनों टीमें 11 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। सीरीज का शेड्यूल इस तरह है:

पहला टी-20 मैच- 4 सितंबर- साउथम्पटन
दूसरा टी-20 मैच- 6 सितंबर- साउथम्पटन
तीसरा टी-20 मैच- 8 सितंबर- साउथम्पटन

IPL 2020: रवींद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी को डेडिकेट किया यह गाना

पहला वनडे मैच- 11 सितंबर - मैनचेस्टर
दूसरा वनडे मैच- 13 सितंबर - मैनचेस्टर
तीसरा वनडे मैच- 16 सितंबर - मैनचेस्टर

इंग्लैंड दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीमः 
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्नस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें