'गब्बर' का गुस्साः आखिरकार एयरलाइन्स ने मांगी माफी, धवन बोले- पहले...
शिखर धवन और उनके परिवार को दुबई से केपटाउन जाने वाली फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया गया था। शिखर के परिवार को पहचान के लिए बर्थ सर्टिफिकेट और कुछ अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया जो उनके पास उस...
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 30 Dec 2017 05:10 AM
Share
ऐसे शांत हुआ धवन का गुस्सा
3 / 3
एमिरेट्स की तरफ से आई इस सफाई के बाद शिखर का गुस्सा कुछ शांत हुआ, उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं इस बात को मानता हूं और इसका सम्मान करता हूं, लेकिन ये उनकी जिम्मेदारी थी कि हमें मुंबई एयरपोर्ट पर ये सब बताया जाता ना कि ट्रांजिट (दुबई, जहां से फ्लाइट बदलनी थी)' मेरी फैमिली घर ही रुक जाती और डॉक्यूमेंट्स के साथ आती।'
Agreed and respect tht still its there responsibility to tell that at mumbai airport not at transit.my family would have stayed at home and got d documents.
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) December 29, 2017