फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWomen Ashes Series: इस महिला खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

Women Ashes Series: इस महिला खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास

विश्व में कुछ टीमें ऐसी हैं जब वो आमने-सामने मैदान पर होती हैं तब मैच से ज्यादा इज्जत दांव पर लग जाती है। इनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शामिल हैं। जब ये दोनों टीमें एशेज सीरीज में खेलती हैं तब...

Women Ashes Series: इस महिला खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Nov 2017 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व में कुछ टीमें ऐसी हैं जब वो आमने-सामने मैदान पर होती हैं तब मैच से ज्यादा इज्जत दांव पर लग जाती है। इनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शामिल हैं। जब ये दोनों टीमें एशेज सीरीज में खेलती हैं तब दर्शकों का उत्साह देखते बनता है। इस समय ऑस्ट्रेलिया में वुमेन एशेज सीरीज खेली जा रही है। इसके एक मात्र टेस्ट मैच के 4 दिन खत्म हो चुके हैं और इसमें ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी पैरी ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा।

दरअसल इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड महिला टीम ने ऑलआउट होने तक 280 रन बनाए। वहीं इसके बाद अपनी पहली पारी में बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट खोकर 448 रन बनाए। इस दौरान एलिस पैरी ने करियर का पहला दोहरा शतका जड़ा।  

INDvSL: टीम में न चुने जाने के बाद पांड्या ने किया ट्वीट, लिखा बदलाव से डर कैसा

पैरी नाबाद 213 रन बनाकर पवैलियन लौटीं, अपना सातवां टेस्ट मैच खेल रही 27 साल की पैरी ने अपनी इस पारी में 374 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया। पैरी ने 21 ओवर गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 3 बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 280 रन बनाकर आउट हो गई थी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें