दिनेश कार्तिक बनेंगे टीम इंडिया के कप्तान, डर्बीशायर के खिलाफ वॉर्म अप मैच में करेंगे कप्तानी
सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले दो अभ्यास मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। भारत डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा।
इस खबर को सुनें
इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से पहले भारतीय टीम दो काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। टीम इंडिया 1 और 3 जुलाई को डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर से भिड़ेगी। हाल ही में 2 T20I में आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ी काउंटी टीमों के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इन दोनों मैचों में दिनेश कार्तिक टीम की कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 7 जुलाई से शुरू होगी और तीन मैचों की वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी।
कोविड से जूझ रहे भारत के फुलटाइम कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर हैं। उनकी जगह टेस्ट टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है। पांचवां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए आराम दिया गया है। ये मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। रोहित शर्मा टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
जहां कोहली, पुजारा जैसे सीनियर खिलाड़ी हुए फेल वहां भारतीय टीम की लाज बचाते दिखे ऋषभ पंत
डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ होने वाले वॉर्म अप मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। दिनेश कार्तिक को टीम का कप्तान बनाया गया है। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी ट्वीट करके अपने टीम के बल्लेबाज को कप्तान बनने की शुभकामनाएं दी है। यह पहला मौका होगा जब कार्तिक किसी भी स्तर पर भारत की अगुवाई करेंगे। चूंकि यह अभ्यास खेल है, इसलिए मैचों को टी20 दर्जा नहीं दिया जा सकता है।