फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइयोन मोर्गन हैं दिनेश कार्तिक के फेवरेट बैटिंग पार्टनर, बताया IPL 2021 में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

इयोन मोर्गन हैं दिनेश कार्तिक के फेवरेट बैटिंग पार्टनर, बताया IPL 2021 में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम के अंदर अपने फेवरेट पार्टनर के नाम का खुलासा किया है। कार्तिक ने इयोन मोर्गन को अपना पंसदीदा बैटिंग पार्टनर बताया, उन्होंने कहा कि मोर्गन...

इयोन मोर्गन हैं दिनेश कार्तिक के फेवरेट बैटिंग पार्टनर, बताया IPL 2021 में किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 08 Apr 2021 06:52 AM
ऐप पर पढ़ें

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने टीम के अंदर अपने फेवरेट पार्टनर के नाम का खुलासा किया है। कार्तिक ने इयोन मोर्गन को अपना पंसदीदा बैटिंग पार्टनर बताया, उन्होंने कहा कि मोर्गन बीच मैदान पर क्रिकेट की बातें नहीं करते हैं इसकी वजह से वह उनकी कंपनी को काफी एंजॉय करते हैं। दिनेश ने बताया कि आईपीएल 2021 में शाकिब अल हसन टीम की तरफ से सबसे अच्छी खरीद हैं और उनके आने से टीम को मजबूती मिलेगी। केकेआर को अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से 11 अप्रैल को भिड़ना है। 

 

 

 दरअसल, केकेआर के बल्लेबाज ने ट्विटर पर फैन्स के लिए सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने इस सीजन के लिए अपनी बैटिंग पोजिशन को लेकर भी बात की। एक फैन ने कार्तिक से पूछा कि क्या वह इस सीजन बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर आएंगे या फिर उनका बैटिंग ऑर्डर पिछले सीजन की तरफ ही होगा। इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'हां, मैकुलम और मोर्गन को मैं जानता हूं, बैटिंग ऑर्डर फ्लेक्सिबल होगा और यह स्थिति पर निर्भर करेगा कि मैं कहां पर बल्लेबाजी करूंगा।'

माइकल वॉन ने बताया IPL 2021 का विनर, वसीम जाफर ने कर दिया जमकर ट्रोल

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 के दौरान अचानक से अपनी बैटिंग का हवाला देते हुए कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद इयोन मोर्गन को टीम का नया कैप्टन बनाया गया था। हालांकि, केकेआर की टीम पिछले सीजन आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही थी। इस बात ऑक्शन में टीम ने शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, करुण नायर, बैन कटिंग जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया है। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल की ट्रॉफी पर दो दफा कब्जा कर चुकी है और इस बार टीम को प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें