फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटदिनेश कार्तिक ने बताया, धौनी-विराट और रोहित की कप्तानी में क्या है फर्क

दिनेश कार्तिक ने बताया, धौनी-विराट और रोहित की कप्तानी में क्या है फर्क

टीम इंडिया के पास वर्तमान में महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में कई लीडर मौजूद हैं। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाले हुए हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल...

दिनेश कार्तिक ने बताया, धौनी-विराट और रोहित की कप्तानी में क्या है फर्क
मनीष के पाठक,नई दिल्लीSat, 16 Feb 2019 01:34 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पास वर्तमान में महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में कई लीडर मौजूद हैं। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभाले हुए हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लगातार रोटेशन पद्धति से खिलाड़ियों को फ्रैश बनाए हुए है। कई मौकों पर रोहित ने भी टीम का कुशल नेतृत्व किया है। वहीं, अपने अनुभव के चलते महेंद्र सिंह धौनी टीम इंडिया के अनाधिकृत कप्तान हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने इन तीनों की कप्तानी के स्टाइल में फर्क बताया है। 

विकेटकीपर-बल्लेबाज, फिनिशर की या नंबर 4 पर बल्लेबाजी की, वनडे क्रिकेट में इनकी अपनी महत्ता है। महेंद्र सिंह धौनी के पास यह सब कुछ है। यही वजह है कि वह वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने का दम रखते हैं। दूसरे खिलाड़ियों की तरह दिनेश कार्तिक भी कप्तान का समर्थन चाहते हैं। वह कप्तान की रणनीति के अनुसार ही खेलते हैं। 

India vs Australia: दिनेश कार्तिक ODI से हुए बाहर, BCCI पर बरसे फैन्स 

दिनेश कार्तिक विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा तीनों के नेतृत्व में खेल चुके हैं। तमिलनाडु के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने तीनों की कप्तानी के स्टाइल पर बात की है। 

Dinesh Karthik, MS Dhoni (Getty Images)

दिनेश कार्तिक का कहना है, 'धौनी बहुत इंटरएक्टिव कप्तान हैं। वह कठिन परिस्थितियों में सारे निर्णय खुद लेते हैं। जबकि विराट बहुत आक्रामक कप्तान हैं, वह इसी अंदाज में विपक्षियों का सामना करते हैं। वह बहुत आत्मविश्वासी हैं और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करते हैं। वहीं, रोहित शर्मा भी विराट कोहली की अनुपस्थिति में प्रभावशाली ढंगे से कप्तानी करते हैं। उन्होंने एशिया कप 2018, यूएई और न्यूजीलैंड दौरे पर टीम कप्तानी की।''

दिनेश कार्तिक ने बताया, 'रोहित ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन किया। रोहित हमेशा अपना होमवर्क करते हैं और रणनीति से चलते हैं। वह लगातार अपने गेंदबाजों से बात करते हैं। वह कप्तान के रूप में बहुत संयम से काम लेते हैं।'' 

VIDEO: वर्ल्डकप से पहले ऋषभ पंत को लेकर MSK प्रसाद ने दिया ये बयान

धौनी से मिलती है सीख
दिनेश कार्तिक ने कहा, ''महेंद्र सिंह धौनी से जो मुझे सबसे बड़ी सीख मिली है, वह है - गेंदबाजों को पढ़ना।'' कार्तिक ने बताया कि धौनी कहते हैं कई ऐसे गेंदबाज होते हैं, जिनका अच्छा दिन होता है। ऐसे में उन्हें उनका काम करने देना चाहिए और आपको दूसरे गेंदबाजों पर दबाव बनाना चाहिए।''

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही धौनी के पास मैच को आखिर तक ले जाकर जीत हासिल करने की अद्भुत कला है। मैंने भी इस खासियत को अपनाने की कोशिश की है। कार्तिक ने कहा, ''जब बात धौनी की कीपिंग की आती है तो यह अविश्वसनीय है। कुछ स्टंपिंग्स के बारे में तो ऐसा कहा ही जा सकता है। उनकी पोजिशन, बैलेंस और टेक्नीक एकदम परफेक्ट हैं। उनकी नकल कोई नहीं कर सकता। उनसे सीखा बहुत कुछ जा सकता है।'' 

VIDEO: दिनेश कार्तिक को ODI में नहीं मिली जगह, MSK प्रसाद ने दी सफाई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें