Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

लेकिन इस बार अफ्रीका के लिए... दिनेश कार्तिक ने किया क्रिकेटर के तौर पर मैदान पर वापसी का ऐलान

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक एक बार फिर क्रिकेटर के तौर पर मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
Tue, 6 Aug 2024, 01:37:PM
अगला लेख

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद दिनेश कार्तिक एक बार फिर खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन इस बार कहानी में जरा ट्विस्ट है। आईपीएल 2024 में संन्यास का ऐलान करने वाले दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने 1 जुलाई को अपना बैटिंग कोच नियुक्त किया, इसके बाद 5 अगस्त को दिनेश कार्तिक को साउथ अफ्रीका 20 (SA20) का ब्रांड एम्बैसडर घोषित किया गया और 6 अगस्त को SA20 की फ्रेंचाइजी टीम पार्ल रॉयल्स ने उन्हें खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम से जोड़ लिया। SA20 में हिस्सा लेने वाले दिनेश कार्तिक इस तरह से पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। 

दिनेश कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर इसको लेकर लिखा, 'मैदान पर खिलाड़ी के तौर पर वापसी कर रहा हूं... इस बार अफ्रीका के लिए।' इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स की सिस्टर फ्रेंचाइजी टीम पार्ल रॉयल्स है। दिनेश कार्तिक 39 साल के हैं और आईपीएल 2024 में उनका खिलाड़ी के तौर पर प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। दिनेश कार्तिक को कोई फिटनेस इश्यू भी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़े:विराट कोहली पहले दो वनडे मैचों में क्यों हो गए lbw आउट? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बताया कारण

पार्ल रॉयल्स से जुड़ने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा, 'साउथ अफ्रीका में खेलने और घूमने से जुड़ी मेरी कई यादें हैं, और जब मुझे यह मौका मिला, तो मैं इससे इनकार नहीं कर पाया। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए यह मेरी वापसी है।' दिनेश कार्तिक 2008 से लेकर अभी तक कुल 17 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं और इस दौरान वह अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। SA20 का तीसरा सीजन 8 जनवरी से 9 फरवरी के बीच अगले साल खेला जाना है।

ये भी पढ़े:बांग्लादेश में बवाल सातवें आसमान पर, टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का घर किया आग के हवाले

ऐप पर पढ़ें
Dinesh KarthikBCCICricket News In HindiCricket News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन