RCB vs RR: फॉफ डु प्लेसी ने बैंगलोर की जीत के बाद इन दो खिलाड़ियों को जमकर सराहा, जानिए कप्तान ने क्या कहा
डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा, 'यह एक शानदार मैच था। ऐसे मैच को दूसरी टीम के जबड़े से खींचने के लिए आपको दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो कि ऐसे पलों में अपना कैरेक्टर दिखा सकें।
इस खबर को सुनें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2022 के अपने तीसरे और रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत में दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने छठे विकेट के लिए 33 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी करके मंगलवार रात बैंगलोर को आईपीएल में 100वीं जीत दिला दी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 169 रन का स्कोर बनाया, जिसे बैंगलोर ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कार्तिक और शाहबाज की जमकर तारीफ की है।
कार्तिक-शाहबाज ने RCB को दिलाई 100वीं जीत, RR को 4 विकेट से हराया
डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा, 'यह एक शानदार मैच था। ऐसे मैच को दूसरी टीम के जबड़े से खींचने के लिए आपको दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है, जो कि ऐसे पलों में अपना कैरेक्टर दिखा सकें। दबाव में भी वह काफी शांत थे। उनके जैसे कीमती खिलाड़ियों की हमें जरूरत है। हमने गेंदबाजी भी अच्छी की थी लेकिन जॉस ने 19वें ओवर में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। हमें वैसी शुरुआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिए थी। लेकिन हममें विश्वास था कि हम मैच तको जीत सकते हैं।'
RR vs RCB IPL 2022: जॉस बटलर ने लगाया छक्कों का शतक, केवल 67 पारियों में हासिल की ये उपलब्धि
कप्तान ने शाहबाज की तारीफ करते हुए कहा, 'शाहबाज के पास अपना गेमप्लान था। लोग सोचते हैं कि चूंकि वह (शहबाज) एक छोटा पतला खिलाड़ी है, इसलिए वह इसे ज्यादा दूर तक शॉट नहीं खेल सकता है। लेकिन वह बॉल को काफी दूर तक भेज सकता है। क्योंकि गेंद गीली थी और बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे, इसलिए आज हमने उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। लेकिन वह भविष्य में गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे सकते हैं।'