फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट'फिनिशर के मामले में ऋषभ पंत से बेहतर हैं दिनेश कार्तिक'; पूर्व सिलेक्टर ने किया दावा

'फिनिशर के मामले में ऋषभ पंत से बेहतर हैं दिनेश कार्तिक'; पूर्व सिलेक्टर ने किया दावा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पंत और कार्तिक दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। पंत ने 58 T20I में 23.94 के औसत और 126.21 के स्ट्राइक-रेट से 934 रन बनाए

'फिनिशर के मामले में ऋषभ पंत से बेहतर हैं दिनेश कार्तिक'; पूर्व सिलेक्टर ने किया दावा
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 28 Sep 2022 04:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया ने एशिया कप 2022 से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज तक के पिछले कुछ मैचों में 'फिनिशर' के रूप में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को आजमाया है। पंत ने जहां एशिया कप में ज्यादातर मैच खेले, वहीं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कार्तिक को मौका दिया गया। हालांकि पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) का मानना है कि पंत की तुलना में कार्तिक एक बेहतर फिनिशर हैं और वह नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छा आइडिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से होने वाले टी20 विश्व कप के लिए पंत और कार्तिक दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। पंत ने 58 T20I में 23.94 के औसत और 126.21 के स्ट्राइक-रेट से 934 रन बनाए हैं। 

कप्तान रोहित को पछाड़कर इस मामले में फिर से नंबर वन बनेंगे विराट कोहली

सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 के साथ बातचीत में कहा, ''हमेशा एक संभावना होती है, लेकिन मुझे लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है जो एक बुरा कदम नहीं है। मैनेजमेंट को लगता है कि उन्हें छठे नंबर पर अपने तरह के एक और खिलाड़ी की जरूरत है जो बेहतर तरीके से फिनिशर की भूमिका निभा सके। मेरा मानना है कि इस तरह की विशेष भूमिका में ऋषभ पंत को पहले नहीं आजमाया गया है और इससे ऊपर की जगहों को क्रमबद्ध किया गया है।''

कार्तिक ने नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20आई मैच में अंतिम ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, ''इसलिए, मुझे संदेह है कि ऋषभ पंत पर नज़र होगी क्योंकि भारतीय टीम ने सही संयोजन पाया है।"  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें