Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik backs Virat Kohli after he fails to score runs vs sri lanka in odi series

विराट कोहली की फॉर्म पर दिनेश कार्तिक बोले- कहा- मैं उनका बचाव नहीं कर रहा लेकिन मुश्किल पिच थी

दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली का सपोर्ट करते हुए कहा है कि उनकी फॉर्म को लेकर टेंशन लेने की बात नहीं है। भारतीय बल्लेबाजों को श्रीलंका की पिचों पर स्पिन खेलने में काफी मुश्किल आई थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 Aug 2024 12:44 PM
share Share

दिनेश कार्तिक ने कहा है कि विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज में विराट कोहली उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। विराट कोहली ने तीन पारियों में सिर्फ 58 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 19.57 रहा। उनका बेस्ट स्कोर 24 रहा। कप्तान रोहित शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक लगाए थे, उनके अलावा भारत के अन्य बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पा रहे थे। 

दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि स्पिनरों की मददगार पिचों पर बल्लेबाजों के लिए टिक पाना आसान नहीं होता। कार्तिक ने क्रिकबज से कहा, "इस सीरीज में स्पिन खेलना मुश्किल रहा है, सबसे पहले यह बात माननी होगी। चाहे विराट कोहली हों, रोहित शर्मा हों या कोई और। 8 से 30 ओवर के बीच बल्लेबाजों को मेहनत करनी पड़ी। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।"

कार्तिक ने कहा, "बहुत ज्यादा पिचें इस तरह से काम नहीं करती हैं, लेकिन स्पिनरों को खेलने वाली मुश्किल पिच रही है। मैं यहां विराट कोहली का बचाव नहीं करने जा रहा हूं, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि स्पिन खेलना बहुत मुश्किल था।"

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को नहीं मिला तैयारी का मौका, पाकिस्तान में करेगी टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेनिंग

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की वनडे सीरीज के सभी मैच में भारत के बल्लेबाज रन बनाने कि लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत को तीनों मैच में लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन भारतीय टीम तीनों मैच में ऐसा करने में विफल रही। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम को 0-2 से सीरीज गंवानी पड़ी। भारत औऱ श्रीलंका के बीच खेला गया पहला मैच टाई रहा था। दूसरे मैच में श्रीलंका ने 32 रन से जीता हासिल की, जबकि तीसरे मैच में भारतीय टीम 249 के जवाब में सिर्फ 138 रन ही बना पाई और 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें