क्या मार्क बाउचर करते थे नस्लवादी कमेंट्स? CSA ने शिकायत ली वापस
दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्च बाउचर के खिलाफ पॉल एडम्स ने आरोप लगाया था कि वह टीम मीटिंग के दौरान नस्लवादी कमेंट्स करते थे और नस्लवादी शब्दों वाले गाने गाते थे। सीएसए ने इस मामले में शिकायत वापस ले ली।
Cricket South Africa (CSA) ने नैशनल टीम के कोच मार्क बाउचर के खिलाफ नस्लवाद समेत दुर्व्यवहार के सारे आरोप वापस ले लिए हैं। एक सप्ताह बाद ही बाउचर को अनुशासनात्मक कार्रवाई में अपना पक्ष रखना था। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज बाउचर पर नस्लवादी बर्ताव का आरोप लगाया गया था, जिसकी वजह से उन्हें कोच के पद से भी हटाया जा सकता था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर पॉल एडम्स ने उन पर टीम मीटिंग के दौरान और मैचों के बाद नस्लवादी अपमानजनक शब्दों वाले गीत गाने का आरोप लगाया था।
सीएसए ने कहा कि एडम्स और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सहायक कोच एनोच एंकवे ने अगले सप्ताह की सुनवाई में पेश नहीं होने का फैसला किया जिसके बाद सारे आरोप बेबुनियाद लग रहे हैं। बाउचर ने एक बयान में कहा, 'मेरे खिलाफ लगाए गए नस्लवाद के आरोप अनुचित हैं और इससे मैं काफी आहत हुआ हूं।'
उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ महीने मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी कठिन रहे। मुझे खुशी है कि यह सब अब खत्म हो रहा है और सीएसए ने स्वीकार कर लिया कि मेरे खिलाफ आरोप बेबुनियाद हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि मामला अब खत्म हो गया है और इस मामले में आगे कोई बयान नहीं देना चाहता। मैं अपने काम पर फोकस कर रहा हूं जो दक्षिण अफ्रीका टीम को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।