टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल अपनी पत्नी और मशहूर यूट्यूबर धनश्री वर्मा के साथ इन दिनों दुबई में हैं। दोनों ने 22 दिसंबर को शादी की और इसके बाद हनीमून के लिए दुबई रवाना हो गए। दुबई से दोनों लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल और धनश्री ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी से भी मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। धनश्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी में चहल के साथ एक छोटी से वीडियो क्लिप शेयर की है।
'तीसरे टेस्ट में दबाव में होगा AUS, समझ आ गया होगा कैसी टीम है भारत'
इस वीडियो क्लिप में दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र के फैन पेज पर इस वीडियो को शेयर किया गया है और सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो गया है। दोनों ऐसा लग रहा है कहीं डिनर डेट पर हैं। युजवेंद्र और धनश्री ने इसी साल अगस्त में सगाई की थी और फैन्स के साथ यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। इसके बाद चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए दुबई चले गए। टूर्नामेंट के आखिरी दौर में धनश्री भी दुबई पहुंची थीं। चहल दुबई से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गए थे, जहां लिमिटेड ओवर सीरीज में हिस्सा लेने के बाद वह स्वदेश लौटे।
भारत की जीत पर अख्तर बोले, IND ने AUS को बोरी में बांधकर मारा है
चहल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद वह स्वदेश लौट गए। दोनों ने शादी की खुशखबरी भी फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर ही शेयर की। धनश्री यूट्यूबर होने के साथ-साथ कोरियोग्राफर भी हैं और उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।