फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटीम इंडिया की जर्सी में डांस करती नजर आईं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री, वीडियो जीत लेगा दिल

टीम इंडिया की जर्सी में डांस करती नजर आईं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री, वीडियो जीत लेगा दिल

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इंग्लैंड टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज, पांच मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज और...

टीम इंडिया की जर्सी में डांस करती नजर आईं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री, वीडियो जीत लेगा दिल
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 01 Feb 2021 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। इंग्लैंड टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज, पांच मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज और तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। इंग्लैंड के इस दौरे के साथ ही कोविड-19 महामारी के दौर में भारत में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और मशहूर यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारत में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी के जश्न में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

SL में धमाल मचाने वाले डॉम बेस को प्लेइंग XI में नहीं चाहते हैं पनेसर

धनश्री इस वीडियो की शुरुआत में अपने रेगुलर कपड़ों में डांस करती नजर आती हैं, इसी बीच एक फोन आता है, जिस पर उन्हें पता चलता है कि भारत में इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है और इसके बाद उनका डांस भारतीय टीम की जर्सी में होता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए धनश्री ने लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ। भारत में इंटरनैशनल क्रिकेट वापस आ गया है। 5 फरवरी से देखिए भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज।'

INDvENG 6 दिन के कड़े क्वारंटाइन के बाद मैदान पर लौटी टीम इंडिया- Pics

दोनों टीमें अपने कड़े क्वारंटाइन पीरियड से बाहर आ चुकी हैें और 2 फरवरी से ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेंगी। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई में खेले जा रहे हैं, जबकि बाद के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जाना है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें