NZ vs BAN: डेवॉन कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने
नए साल के आगाज के साथ ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भी शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा...

इस खबर को सुनें
नए साल के आगाज के साथ ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच भी शुरू हो गया है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा है। मैच का आज यानि के शनिवार को पहला दिन है। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने शानदार शतक के साथ साल 2022 के पहले दिन की शुरुआत की है। उन्होंने 186 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की। कॉनवे साल 2022 में इंटरनेशनल शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट करियर में यह दूसरा शतक है। कॉनवे ने 227 गेंदों पर 16 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रन बनाए।
Devon Conway's impressive stay comes to an end at Bay Oval. Tickles one down leg. Tom Blundell will join Henry Nicholls. Follow play LIVE with @sparknzsport. #NZvBAN pic.twitter.com/f52akTjQ84
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 1, 2022
डेब्यू टेस्ट में लगाया था शतक
कॉनवे पिछले साल जून महीने में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा था और फिर अगले दो मैचों में दो अर्धशतक बनाए थे। इनमें भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। चोटिल होने की वजह से वह भारत के दौरे पर नहीं आ सके थे।
पहले 7 टेस्ट में 4 बार फिफ्टी या उससे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज
30 साल के कॉनवे ने इससे पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने पारी के 35वें ओवर में मेहदी हसन की गेंद पर छक्का जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपनी फिफ्टी पूरी की। इस फिफ्टी के साथ ही कॉनवे ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। कॉनवे का यह चौथा टेस्ट मैच है। वह न्यूजीलैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने पहले 7 टेस्ट मैचों में चार बार फिफ्टी या उससे ज्यादा का स्कोर किया है। कॉनवे ने 101 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने हसन के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक तीन वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं।
Half-century for Conway - the first New Zealand batter to score 4 fifty-plus scores in the first seven Tests #NZvBAN https://t.co/gnYREURyDz
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 1, 2022
That is 50 for Devon Conway in his first Test in Aotearoa! Brings it up with a SIX not long after lunch at Bay Oval. Coming up in 101 balls. Follow play LIVE with @sparknzsport. #NZvBAN pic.twitter.com/Veig7lIoRA
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 1, 2022
That is 50 for Devon Conway in his first Test in Aotearoa! Brings it up with a SIX not long after lunch at Bay Oval. Coming up in 101 balls. Follow play LIVE with @sparknzsport. #NZvBAN pic.twitter.com/Veig7lIoRA
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 1, 2022
New Zealand after 19 overs #SparkSport #NZvBAN pic.twitter.com/5xV5JvHb6u
— Spark Sport (@sparknzsport) December 31, 2021
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गेंदबाजों ने उसके इस फैसले को सही साबित करते हुए 1 रन के स्कोर पर ही मेजबान न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम 1 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शोरीफुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।