फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटयुवराज सिंह ने दिल्ली को भेजे 15 हजार N95 मास्क, कोरोना के खिलाफ जंग में साथ आने पर CM अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार

युवराज सिंह ने दिल्ली को भेजे 15 हजार N95 मास्क, कोरोना के खिलाफ जंग में साथ आने पर CM अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना बराबर योगदान दे रहे हैं। स्टार क्रिकेटर ने  कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख...

युवराज सिंह ने दिल्ली को भेजे 15 हजार N95 मास्क, कोरोना के खिलाफ जंग में साथ आने पर CM अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 18 Apr 2020 07:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना बराबर योगदान दे रहे हैं। स्टार क्रिकेटर ने  कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख रुपये का दान दिया था। युवराज अब एक बार फिर से कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने दिल्ली राज्य को 15000 N95 मास्क भेजे हैं। उन्होंने इस मौके पर ट्वीट कर लिखा है कि डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सच्चे हीरो हैं। मैं और हमारी संस्था 'युवीकैन' इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का समर्थन करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं और  उन्हें 15 हजार N95 मास्क भेज रहे हैं। युवराज सिंह की इस मदद के लिए अरविंद केजरीवाल ने उनकी तारीफ कर आभार जताया है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवराज सिंह के ट्वीट को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा है कि, 'युवराज जी, दिल्ली आपके इस उदार योगदान के लिए आपकी बहुत आभारी है। कैंसर जैसी बीमारी पर आपकी उल्लेखनीय जीत एक प्रेरणा है, खासकर इस समय में। हम सब साथ मिलकर कोरोना को जरूर हराएंगे।'

बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने में युवराज ही नहीं बल्कि कई क्रिकेटर आगे आए हैं। उनके साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह भी इस लड़ाई में उनके साथ हैं। उन्होंने जालंधर में पांच हजार गरीब परिवारों को खाना खिलाने का इंतजाम कराया था। हरभजन ने कहा, भगवान के आशीर्वाद से गीता और मैं जालंधर में रहने वाले 5000 परिवारों को राशन वितरित करने का संकल्प लेते हैं।

साथी खिलाड़ियों के रवैये से निराश है सोहेल तनवीर, जानें क्या कुछ कहा

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1707 मामले अभी तक सामने आ चुके हैं। इनमें से 42 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना रोगियों का उपचार दिल्ली के 26 विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। उपचार के दौरान स्वयं कई डॉक्टर व अन्य चिकित्सक स्टाफ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें