फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL में अपना 200वां मैच खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ईशांत शर्मा की हुई प्लेइंग इलेवन में वापसी

IPL में अपना 200वां मैच खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ईशांत शर्मा की हुई प्लेइंग इलेवन में वापसी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।...

IPL में अपना 200वां मैच खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, ईशांत शर्मा की हुई प्लेइंग इलेवन में वापसी
Shubham Mishraलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 27 Apr 2021 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। दिल्ली की टीम आईपीएल में आज अपना 200वां मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी है। दिल्ली ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए रविचंद्रन अश्विन की जगह पर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया है। अश्विन ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टूर्नामेंट से हट गए हैं। 

 

दिल्ली का प्रदर्शन अबतक इस सीजन बेहद शानदार रहा है और टीम ने अपने पिछले तीनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। सनराइजर्स हैदराबाद को टीम ने सुपर ओेवर में शिकस्त दी थी। नए कप्तान ऋषभ पंत ने अभी तक दिल्ली को काफी अच्छे से मैनेज किया है। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन पिछले सीजन की तरह इस दफा भी लाजवाब फॉर्म में नजर आए हैं, जबकि पृथ्वी शॉ ने कुछ दमदार पारियां खेली हैं। हालांकि, दिल्ली का मिडिल ऑर्डर जरूर इस सीजन चिंता का विषय रहा है। स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे, शिमरॉन हेटमायर अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। 

IPL 2021: कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने कही ऐसी बात कि डेल स्टेन की आंखों में आ गए आंसू

गेंदबाजी में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने दिल्ली के लिए इस सीजन बढ़िया प्रदर्शन किया है, जबकि अमित मिश्रा ने भी अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया है। हालांकि, कगिसो रबाडा अबतक अपनी लय में नजर नहीं आए हैं। दिल्ली ने आईपीएल 2021 में खेले अपने पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। इस समय टीम प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें