IPL 2022: क्या ऋषभ पंत हैं दिल्ली की हार के जिम्मेदार? जानें हेड कोच रिकी पोंटिंग का जवाब

आईपीएल के 15वें सीजन में ऋषभ पंत ने मैदान पर कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे पूरे सीजन में उनकी आलोचना होती रही। मुंबई के खिलाफ रणनीतिक चूक का दिल्ली को खामियाजा भुगतना पड़ा और प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।

offline
IPL 2022: क्या ऋषभ पंत हैं दिल्ली की हार के जिम्मेदार? जानें हेड कोच रिकी पोंटिंग का जवाब
Ezaz Ahmad एजेंसी , मुंबई
Sun, 22 May 2022 1:34 PM

कप्तान ऋषभ पंत की कुछ गलतियों के कारण दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आईपीएल 2022 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। आईपीएल के 15वें सीजन में पंत ने मैदान पर कुछ ऐसे फैसले लिए, जिससे पूरे सीजन में उनकी आलोचना होती रही। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 'करो या मरो' का मुकाबला था लेकिन रणनीतिक चूक का टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे वह प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही।

रोहित ने बताया IPL 2022 में मुंबई अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाई?

पोंटिंग ने मैच के बाद कहा कि वह मैच को हाथों से निकलते हुए देखकर काफी निराश थे लेकिन उन्होंने पंत को हार के लिये जिम्मेदार नहीं ठहराया। उन्होंने कहा, 'वह (पंत) युवा खिलाड़ी है और कप्तानी की बारीकियां सीख रहा है। टी20 टीम का कप्तान होना कोई आसान काम नहीं है, विशेषकर आईपीएल में जो इतना दबाव भरा टूर्नामेंट है और इसमें आप जो भी करते हो, उस प्रत्येक चीज पर गहरी नजर रखी जाती है। उसे निश्चित रूप से मेरा पूरा समर्थन प्राप्त है।'

डेविड का खुलासा- DC vs MI मैच से पहले RCB ने किया था ये मैसेज

DC के हेड कोच पोटिंग ने साथ ही कहा, 'खेल के एक पहलू पर उंगली उठाना हमेशा मुश्किल होता है। हमारी बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम का प्रदर्शन बहुत खराब था, हमने 40 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, जो टी20 मैच शुरू करने का आदर्श तरीका नहीं है, विशेषकर बड़े मैचों में जिसमें आपको जीत दर्ज करनी ही हो। टिम डेविड निश्चित रूपसे अच्छा खेला। वह शायद पहली ही गेंद पर आउट था लेकिन खेल के कई पहलू हैं जिससे हम निराश होंगे। खिलाड़ियों को इस तरह के मैचों से ही सीख लेने की जरूरत है। मैं काफी निराश महसूस कर रहा था कि मैच हमारे हाथों से निकल गया, हम अंतिम कुछ ओवरों में मैच अपने हक में खत्म नहीं कर सके।'

पोटिंग को लगता है कि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी ग्रुप ने अनिरंतर बल्लेबाजी इकाई से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, 'अगर मैं अपने पूरे सीजन को देखूं तो यह कहना उचित होगा कि हमारे गेंदबाजी ग्रुप ने शायद हमारे बल्लेबाजी ग्रुप से कहीं बेहतर काम किया। हमारा बल्लेबाजी ग्रुप वास्तव में अनिरंतर रहा और शायद उतने रन नहीं बना सका जितने हमें बनाने चाहिए थे।'

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

IPL 2024

क्रिकेट की अगली ख़बर पढ़ें
Ricky Ponting Rishabh Pant News Delhi Capitals Mumbai Indians
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें