Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Deepak hooda blames that Baroda team captain Krunal pandya misbheaves with him and abused him in front of Team mates He wrote letter to Baroda cricket association Syed Mushtaq Ali Trophy 2021

दीपक हुड्डा ने लगाया क्रुणाल पांड्या पर बुरा व्यवहार करने का आरोप, कहा- अभद्र भाषा का भी किया इस्तेमाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले बड़ौदा टीम के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने कप्तान क्रुणाल पांड्या पर बड़ा आरोप लगाया है। दीपक ने कहा है कि क्रुणाल ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया और टीम के...

Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 10 Jan 2021 04:05 AM
share Share

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले बड़ौदा टीम के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने कप्तान क्रुणाल पांड्या पर बड़ा आरोप लगाया है। दीपक ने कहा है कि क्रुणाल ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया और टीम के खिलाड़ियों के सामने उनके लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। बड़ौदा टीम के उपकप्तान दीपक हुड्डा टीम का कैंप छोड़कर चले गए हैं और उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट एसोशिएशन को एक पत्र भी लिखा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन के लिए क्रुणाल पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है। 

स्पोर्ट्स स्टार के अनुसार, दीपक हुड्डा ने अपने क्रुणाल पांड्या पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'मैं पिछले 11 साल से बड़ौदा क्रिकेट एसोशिएशन के लिए क्रिकेट खेल रहा हूं। अभी के समय, मुझे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है। मैं हतोत्साहित, डिप्रेशड और दबाव में हूं। पिछले कुछ दिनों से या फिर पिछले दो-चार दिन से मेरे टीम के कप्तान मिस्टर क्रुणाल पांड्या मेरे खिलाफ टीम के सभी खिलाड़ियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और बाकी राज्यों की टीम के सामने भी जो रिलायंस स्टेडियम बड़ौदा में हिस्सा लेने आईं है। वह मुझे हर वक्त नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वह मुझे धमकी दे रहे हैं कि मै कैसे बड़ौदा के लिए खेलता हूं, मैं तुमको देख लूंगा। मैंने इस तरह का अस्वस्थ्य माहौल अपने क्रिकेट करियर में आजतक नहीं देखा है। मैंने हर लेवल पर बड़ौदा क्रिकेट एसोशिएशन के लिए ही क्रिकेट खेला है। इसके अलावा, मैं पिछले सात साल से आईपीएल खेल रहा हूं। मैंने अपने क्रिकेट करियर में अबतक अच्छा रिकॉर्ड हासिल किया है।'

सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब  के लिए आईपीएल में खेल चुके इस बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मैंने कई इंटरनेशनल क्रिकेटरों और कप्तानों के साथ अबतक क्रिकेट खेली है, लेकिन इस तरह का खराब व्यवहार मैंने आजतक फेस नहीं किया। मैं एक टीम मैन हूं और हमेशा खुद से आगे टीम को रखता हूं। जो मैंने तथ्य ऊपर बताए हैं, उसके बाद मैं खेल नहीं सकता हूं और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता हू इस तरह के माहौल में, जहां बड़ौदा टीम के कप्तान मेरी तैयारियों के दौरान हर बार मुझे परेशान कर रहे हैं।' बड़ौदा की टीम ने कुछ दिन पहले इस सीजन के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था और पहली बार यूसुफ पठान को टीम में शामिल नहीं करते हुए क्रुणाल पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें