फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशुभमन गिल और गुजरात टाइटन्स के लिए कौन है सबसे बड़ा थ्रेट, आकाश चोपड़ा ने बताया

शुभमन गिल और गुजरात टाइटन्स के लिए कौन है सबसे बड़ा थ्रेट, आकाश चोपड़ा ने बताया

शुभमन गिल और गुजरात टाइटन्स के लिए IPL 2023 के फाइनल में सबसे बड़ा थ्रेट कौन है। आकाश चोपड़ा ने बताया है। उन्होंने कहा है कि दीपक चाहर ही उनके लिए सबसे बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। 

शुभमन गिल और गुजरात टाइटन्स के लिए कौन है सबसे बड़ा थ्रेट, आकाश चोपड़ा ने बताया
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 May 2023 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल आज यानी 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात की टीम के लिए सबसे बड़ा थ्रेट क्या है? इसका जिक्र पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने किया है। उन्होंने दीपक चाहर को गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे बड़ा थ्रेट बताया है। 

शुभमन गिल ने भले ही 851 रन 61 के करीब के औसत से अब तक बनाए हैं, लेकिन उनको दीपक चाहर के सामने संभलकर रहना होगा। गुजरात टाइटन्स की बैटिंग लाइनअप को लेकर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा है कि अगर दीपक चाहर के न्यू-बॉल थ्रेट के से शुभमन गिल बच जाते हैं तो फिर से बड़ी पारी खेलने में सफल हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा, "यह लड़का (गिल) अलग तरह से बल्लेबाजी कर रहा है। वह प्रिंस नहीं है, बल्कि वह पहले ही किंग बन चुका है। क्या वह कोहली के 900 से अधिक सीजन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं? उसके लिए उसे फिर से 125 रन बनाने होंगे। उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में तीन शतक लगाए हैं।" गिल का अहमदाबाद में औसत दमदार है। वे यहां के सबसे बड़े किंग हैं। 

रिकी पोंटिंग ने चुनी WTC फाइनल के लिए खास प्लेइंग XI, रोहित, विराट, स्मिथ और कमिंस में किसे चुना कप्तान?

आकाश ने आगे कहा, "उनको एकमात्र समस्या एक निश्चित समय (पावरप्ले) है। इसके अलावा इस खिलाड़ी को कोई नहीं रोक सकता। अगर वह शुरुआत में ही नई गेंद को संभाल सकते हैं, जो वह कर सकते हैं, तो दीपक चाहर ही एकमात्र खतरा हैं, लेकिन अगर वह उन्हें संभाल लेते हैं, तो यह खिलाड़ी फिर से हिट करेगा। वह बेहद ताकतवर खिलाड़ी है।" चाहर ने गिल को क्वॉलिफायर 1 में आउट किया था। वह भी पुरानी गेंद से।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें