SA W vs WI W: डिएंड्रा डॉटिन ने 150 रन की धुआंधार पारी खेलकर रचा इतिहास, बनाया वेस्टइंडीज महिला ODI क्रिकेट का 2nd highest स्कोर
सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज की महिला वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। डॉटिन ने जोहानिसबर्ग के द वांर्ड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक नया कीर्तिमान...

इस खबर को सुनें
सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज की महिला वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। डॉटिन ने जोहानिसबर्ग के द वांर्ड्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने मैच में 150 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान डॉटिन ने 158 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के लगाए। बारिश के कारण मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला। लेकिन डॉटिन ने अपनी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।
डॉटिन का यह स्कोर वेस्टइंडीज महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा हाईएस्ट स्कोर है। इस मामले में स्टेफनी टेलर अभी भी पहले नंबर पर है। स्टेफनी ने श्रीलंका के खिलाफ 171 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जोकि वेस्टइंडीज महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का अबतक का बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। डॉटिन की विस्फोटक पारी देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाएंगी और केवल बारिश ही डॉटिन की आक्रामक पारी को रोक सकती हैं। हालांकि हुआ भी वैसा ही।
And that's a wrap!🤝🏽
— Windies Cricket (@windiescricket) January 28, 2022
Well done to the #MaroonWarriors who were stellar with both the bat and ball!🌴🏏
3 more ODIs to go 🙌🏽#SAWvWIW pic.twitter.com/7oSlYLfyKP
डॉटिन ने हैली मैथ्यूज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 गेंदों पर 186 रनों की अविजित साझेदारी की। यह पार्टनरशिप वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट में तीसरे विकेट लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं, महिला वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए ऑवरऑल नौवीं बड़ी साझेदारी है। मैथ्यूज ने फिफ्टी जड़ते हुए 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 4 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
Brilliant partnership by @Dottin_5 and @MyNameIs_Hayley! 🔥
— Windies Cricket (@windiescricket) January 28, 2022
This is the HIGHEST 3rd wicket partnership for WI Women in ODIs and the 9th highest overall 👏🏽
Also...guess who was at the other end when Dottin scored the 💯 in Karachi? Yep...Hayley! #MaroonMagic #MaroonWarriors pic.twitter.com/TvDaUvoVPa
30 साल के डॉटिन का वनडे में यह तीसरा शतक है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका यह दूसरा वनडे शतक है। उनके इस शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 45.3 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 17.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए थे। लेकिन तभी बारिश के कारण को रद्द करना पड़ा।