फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021, DC Vs SRH: श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स फिर टॉप पर पहुंची, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हुई और धुंधली

IPL 2021, DC Vs SRH: श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स फिर टॉप पर पहुंची, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हुई और धुंधली

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ...

IPL 2021, DC Vs SRH: श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, दिल्ली कैपिटल्स फिर टॉप पर पहुंची, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद हुई और धुंधली
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Thu, 23 Sep 2021 09:22 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 134 रनों का स्कोर बनाया और उसने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य रखा। दिल्ली ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा शिखर धवन ने 37 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के के सहारे 42 रनों का योगदान दिया। वहीं, कप्तान ऋष पंत ने 21 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। पंत ने नाबाद 35 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने रनों का योगदान दिया। हैदराबाद के लिए खलील अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली। 

इस जीत के बाद दिल्ली अंकतालिका में फिर से टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली की 9 मैचों में यह 7वीं जीत थी और उसके अब तक 14 अंक हो गए हैं। दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिसकर पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस हार के बाद हैदराबाद की टीम प्लेआफ की दौड़ में काफी पिछड़ गई है। हैदराबाद को पहले आठ मैचों में सात में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के खाते में अबतक केवल 2 ही अंक है और तालिका में सबसे नीचे आठवे नंबर पर है।  

इससे पहले, हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। टीम के लिए अब्दुल समद ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा राशिद खान ने 22 रनों का योगदान दिया। वहीं, कप्तान केन विलियम्सन और रिद्धिमान साहा ने 18-18 रन बनाए। मनीष पांडे ने भी 17 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से कैगिसो रबाडा ने तीन जबकि एनरिक नॉर्टजे और अक्षर पटेल ने दो-दो सफलता हासिल की। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें