DC vs RCB: कोहली, कोहली... के नाम से गूंज उठा वानखेड़े स्टेडियम, जब विराट ने एक हाथ से पकड़ा ऋषभ पंत का ये 'सुपरमैन' कैच
यह घटना दिल्ली की पारी के 17वें ओवर की है। सिराज के इस ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने डीप मिड विकेट की दिशा में लंबा छक्का लगा चुके थे। अगली गेंद पर वह कवर्स के ऊपर से बाउंड्री लगाना चाहते थे।

इस खबर को सुनें
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जारी आईपीएल 2022 के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्ले से तो कमाल नहीं कर पाए, मगर फील्डिंग के दौरान उन्होंने खूब सूर्खियां बटोरी। दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान कप्तान ऋषभ पंत का कैच विराट कोहली ने हवां में उछलकर एक हाथ से पकड़ा। जैसे ही कोहली ने ये कैच लपका तो वानखेड़े का पूरा स्टेडियम कोहली...कोहली... के नाम से गूंजने लगा। ऋषभ पंत 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।
यह घटना दिल्ली की पारी के 17वें ओवर की है। सिराज के इस ओवर की दूसरी गेंद पर पंत ने डीप मिड विकेट की दिशा में लंबा छक्का लगा चुके थे। अगली गेंद पर वह कवर्स के ऊपर से बाउंड्री लगाना चाहते थे, मगर विराट कोहली उनके आगे दीवार बनकर खड़े हो गए। शॉट लगाते हुए पंत ने अपना बैलेंस खो दिया था जिस वजह से वह गेंद को ना ही ज्यादा ऊंचाई दे पाए और ना ही ताकत। कवर्स की दिशा में मौजूद कोहली ने हवा में उछलकर एक हाथ से इस कैच को लपका। इसके बाद स्टेडियम में उनके नाम की गूंज देखने को मिली। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
बात मुकाबले की करें तो आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली के सामने 190 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इस स्कोर के सामने दिल्ली की टीम 20 ओवर में 173 ही रन बना सकी। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक जरूर जड़ मगर टीम के बाकी खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा पाए। आरसीबी के लिए हेजलवुड ने तीन और सिराज ने दो विकेट लिए। आरसीबी ने यह मैच 16 रनों से जीता।