फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटDC vs PBKS IPL 2023 Highlights : प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स ने 31 रन से हराया

DC vs PBKS IPL 2023 Highlights : प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स ने 31 रन से हराया

IPL 2023 Highlights : आईपीएल 2023 के 59वें मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ पंजाब ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।

DC vs PBKS IPL 2023 Highlights : प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स ने 31 रन से हराया
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 13 May 2023 11:53 PM
ऐप पर पढ़ें

DC vs PBKS Highlights : पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में 31 रन से हरा दिया है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह के शतक की बदौलत 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सकी और 20 ओवर खेलने के बावजूद 8 विकेट खोकर 136 रन ही बना सकी। पंजाब के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। इस हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स (12 मैचों में आठ अंक) के प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते बंद हो गए, जबकि पंजाब 12 मैचों में 12 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई, हालांकि उसे बाकी दोनों मैच भी अच्छे अंतर से जीतने होंगे। 

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत मिली। डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। सॉल्ट 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। एक समय पर दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 68 रन था और पावरप्ले के छह ओवर में डेविड वॉर्नर और फिल साल्ट ने 64 रन जोड़े थे । इसके बाद हालांकि दिल्ली ने छह विकेट 19 रन के भीतर गंवा दिए। बराबर ने नौवें ओवर में रिली रोसोयू (पांच) और वॉर्नर को आउट करके दिल्ली की पारी की कमर तोड़ दी । वॉर्नर को मैदानी अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस पर उन्हें पगबाधा आउट दिया गया। वही रूसो को उन्होंने डीप मिडविकेट सीमा पर सिकंदर रजा के हाथों लपकवाया ।

बरार ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट चटकाए। फॉर्म में चल रहे साल्ट (17 गेंद में 21 रन) उनका पहला शिकार बने। खलील अहमद की जगह उतरे इंपैक्ट खिलाड़ी मनीष पांडे खाता भी नहीं खोल सके और बरार का चौथा शिकार रहे । राहुल चाहर ने मिशेल मार्श (तीन) और अक्षर पटेल (एक) को पवेलियन भेजा। नाथन एलिस को भी दो विकेट मिले। वॉर्नर ने दिल्ली के लिए सर्वाधिक 50 रन बनाये और 23 गेंद की पारी में दस चौके तथा एक छक्का लगाया। उन्होंने आते ही रिषि धवन को पहली दो गेंदों पर दो चौके जड़कर इरादे जाहिर कर दिये थे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें मदद नहीं मिली। 

इससे पहले पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में प्रभसिमरन ने 103 रन बनाए। ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने दूसरे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट गंवाया। धवन 7 रन बनाकर आउट हुए। ईशांत शर्मा ने अपने अगले ओवर में लियाम लिविंगस्टन को भी आउट कर दिया। वह 4 रन ही बना सके। जितेश 5 और सैम करन ने 24 गेंद में 20 रन बनाए। करन और प्रभसिमरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस बीच प्रभसिमरन ने 61 गेंद में शतक पूरा किया। कुलदीप यादव ने अपने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर हरप्रीत बरार (2) को मिशेल मार्श के हाथों लपकवाया। प्रभसिमरन ने इसी ओवर में बैकवर्ड स्कवेयर लेग पर छक्का और गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका लगाकर स्कोरबोर्ड को गतिमान रखा। 

उन्होंने 18वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद में खलील अहमद को चौके जड़कर अपना पहला शतक पूरा किया । बाईस बरस के इस बल्लेबाज ने 61 गेंद में दस चौकों और छह छक्कों की मदद से तिहरे अंक को छुआ । उनका पारी का अंत मुकेश कुमार ने किया जिन्हें 19वें ओवर में गेंद सौंपी गई थी। उन्होंने इस ओवर में महज तीन रन देकर प्रभसिमरन का कीमती विकेट लिया। 
आखिरी पांच ओवर में पंजाब ने तीन विकेट खोकर 50 रन बनाये ।

DC vs PBKS IPL 2023 Match LIVE Scorecard
Delhi Capitals vs Punjab Kings Match LIVE Hindi Commentary

Punjab Kings : 167/7 (20)

Delhi Capitals : 136/8 (20)

11:05 PM DC vs PBKS Live score : पंजाब ने दिल्ली को हराया

पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2023 के 59वें मुकाबले में 31 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पंजाब किंग्स ने सात विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली शानदार शुरूआत के बावजूद मध्यक्रम की नाकामी की बदस्तूर जारी दास्तान के कारण आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी।   

10:50 PM DC vs PBKS live : दिल्ली को जीत के लिए 49 रन

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 24 गेंद में 49 रन चाहिए। दुबे 15 रन और कुलदीप एक रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:41 PM DC vs PBKS IPL 2023 : दिल्ली का सातवां विकेट गिरा

अमन खान 18 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। नाथन एलिस ने उन्हें बरार के हाथों कैच आउट करवाया। 

10:34 PM DC vs PBKS Live score : मनीष पांडे हुए क्लीन बोल्ड 

बल्लेबाज मनीष पांडे भी सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। बरार ने अपने आखिरी ओवर में उन्हें आउट किया। हरप्रीत का मैच में ये चौथा विकेट था। मनीष खाता भी नहीं खोल सके। 

10:23 PM IPL live score DC vs PBKS : दिल्ली की पारी लड़खड़ाई

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले 19 गेंद में 5 विकेट गंवाए हैं। हरप्रीत ने अपने तीसरे ओवर में राइली रूसो और डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा। अगले ओवर में राहुल चाहर ने अक्षर पटेल को आउट किया। 

10:15 PM DC vs PBKS live : राइली रूसो हुए आउट

हरप्रीत बरार ने राइली रूसो को आउट करके दिल्ली को तीसरा झटका दिया है। राइली 5 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।

10:09 PM DC vs PBKS IPL 2023 : दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा

स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 4 गेंद में तीन रन बनाए। राहुल चाहर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

10:06 PM DC vs PBKS Live score : डेविड वॉर्नर ने लगाई फिफ्टी 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जारी सीजन में पांचवीं फिफ्टी जड़ दी है। पंजाब के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों में उन्होंने फिफ्टी लगाई। 

10:02 PM IPL live score DC vs PBKS : फिल सॉल्ट हुए आउट

हरप्रीत बरार ने 7वें ओवर में वॉर्नर और सॉल्ट की साझेदारी को तोड़ा। फिल सॉल्ट 17 गेंद में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई।

9:52 PM DC vs PBKS live : पावरप्ले में दिल्ली का दबदबा

पावरप्ले में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने विकेट नहीं गिरने दिया है। वॉर्नर 48 और सॉल्ट 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। दिल्ली ने 6 ओवर में 65 रन बना लिए हैं। 

9:40 PM DC vs PBKS IPL 2023 : दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू

168 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को वॉर्नर और सॉल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। वॉर्नर 24 और सॉल्ट 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

9:21 PM DC vs PBKS Live score : पंजाब ने दिल्ली को दिया 168 रनों का लक्ष्य

प्रभसिमरन सिंह के 65 गेंद में 103 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल के महत्वपूर्ण मैच में सात विकेट पर 167 रन बनाए। दिल्ली 11 मैचों में सिर्फ चार जीत के बाद प्लेआफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है जबकि इतने ही मैचों में पांच जीत दर्ज करने वाली पंजाब को बाकी तीनों मैच जीतने होंगे। 

9:12 PM IPL live score DC vs PBKS : पंजाब ने बनाए 167 रन

पंजाब किंग्स ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए हैं। पंजाब के लिए प्रभसिमरन ने सर्वाधिक 103 रन बनाए।

9:04 PM DC vs PBKS live : पंजाब का छठा विकेट गिरा

प्रभसिमरन शतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। मुकेश कुमार ने अपने पहले ओवर में प्रभसिमरन को बोल्ड किया। प्रभसिमरन 65 गेंद में 103 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के लगाए।

8:58 PM DC vs PBKS IPL 2023 : प्रभसिमरन ने ठोका शतक

पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने 61 गेंद में 100 रन पूरे किए। खलील के ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके लगाकर उन्होंने शतक पूरा किया।

8:52 PM DC vs PBKS Live score : शतक के करीब प्रभसिमरन

कुलदीप यादव ने हरप्रीत बरार को आउट करके मैच में पहला विकेट लिया। हरप्रीत दो रन ही बना सके। प्रभसिमरन शतक के करीब पहुंच गए हैं। 

8:43 PM IPL live score DC vs PBKS : सैम करन लौटे पवेलियन

स्टार ऑलराउंडर सैम करन 24 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। करन और प्रभसिमरन के बीच 72 रन की साझेदारी हुई। प्रवीण ने उन्हें आउट किया। 

8:32 PM DC vs PBKS live : प्रभसिमरन ने लगाई फिफ्टी

प्रभसिमरन ने 42 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है। अपनी पारी में वह 5 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं। सैम करन और प्रभसिमरन के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है। 

8:20 PM DC vs PBKS IPL 2023 : प्रभसिमरन और सैम ने पारी को संभाला

प्रभसिमरन सिंह और सैम करन ने पारी को संभाला है। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 35 गेंद में 42 रन की साझेदारी हो चुकी है। प्रभसिमरन अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।

8:05 PM DC vs PBKS Live score : पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जितेश शर्मा सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। वह 5  गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए।

7:50 PM IPL live score DC vs PBKS : ईशांत शर्मा ने झटका दूसरा विकेट 

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पंजाब को डबल झटके दिए हैं। ईशांत ने धवन और लिविंगस्टन को पवेलियन भेज दिया है। लियाम 5 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हुए।

7:35 PM DC vs PBKS live : पंजाब का पहला विकेट गिरा

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। दूसरे ओवर में ईशांत शर्मा के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में धवन कैच आउट हो गए। 

7:10 PM DC vs PBKS IPL 2023 : दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीमें: दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रोसौव, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

7:02 PM DC vs PBKS Live score : दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

6:52 PM IPL live score DC vs PBKS : पंजाब पर भी प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा

जहां तक पंजाब की बात है तो पिछले दोनों मैचों में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार के बाद अब उसके लिए भी करो या मरो की स्थिति बन गई है। पंजाब के लिए यह सत्र उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पिछले दो मैचों में उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन गेंदबाजों ने उसे निराश किया।

6:43 PM DC vs PBKS live : दिल्ली के बल्लेबाजों ने किया निराश 

दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या उसकी टीम में शामिल भारत के बल्लेबाजों का नहीं चल पाना। उसकी टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वॉर्नर, विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट और मिशेल मार्श पर काफी निर्भर है। दिल्ली के मध्यक्रम में शामिल भारतीय बल्लेबाजों में मनीष पांडे, रिपल पटेल और अमन खान जैसे खिलाड़ी शामिल है लेकिन ये सभी अभी तक परिस्थितियों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। 

6:33 PM DC vs PBKS IPL 2023 :टीमें इस प्रकार है:

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल साल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, यश ढुल।

6:29 PM DC vs PBKS Live score : दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स

नमस्कार! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन जारी है। आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा। दिल्ली और पंजाब के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।