फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटToday's Top Sports News: कोविड-19 से लड़ने के लिए जूनियर गोल्फर ने बेचीं 102 ट्रॉफियां, विराट के फेवरेट कमेंटेटर हैं इंग्लैंड के ये पूर्व कप्तान

Today's Top Sports News: कोविड-19 से लड़ने के लिए जूनियर गोल्फर ने बेचीं 102 ट्रॉफियां, विराट के फेवरेट कमेंटेटर हैं इंग्लैंड के ये पूर्व कप्तान

कोविड-19 से लड़ने के लिए आगे आए जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी, बेची 102 ट्रॉफियां दुनिया भर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हर कोई सामने आकर मदद कर रहा है और इससे पीड़ित लोगों की सहायता के लिए दान...

Today's Top Sports News: कोविड-19 से लड़ने के लिए जूनियर गोल्फर ने बेचीं 102 ट्रॉफियां, विराट के फेवरेट कमेंटेटर हैं इंग्लैंड के ये पूर्व कप्तान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 07 Apr 2020 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 से लड़ने के लिए आगे आए जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी, बेची 102 ट्रॉफियां

दुनिया भर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हर कोई सामने आकर मदद कर रहा है और इससे पीड़ित लोगों की सहायता के लिए दान कर रहा है। इसमें क्रिकेट से लेकर अन्य खेल के खिलाड़ी भी अपना योगदान देकर सहयोग कर रहे हैं। अब तक देखें तो​ विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली जैसे कई दिग्गजों ने अपना योगदान दिया है। इस कड़ी में भारत के जूनियर गोल्फर अर्जुन भाटी का भी नाम जुड़ गया है। 

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक बने 'लड़की', शेयर किया मजेदार VIDEO

पूरी दुनिया में फैल चुकी जानलेवा कोरोना वायरस बीमारी की वजह से ज्यादातर स्पोर्ट्स इवेंट रद्द या स्थगित हो गए हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घर में प​रिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भी अपने ट्वि​टर अकांउट पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो शेयर किया है। बता दें कि उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो एक लड़की के रूप में नजर आ रहे हैं और उन्होंने विग भी पहन रखी है।

माइकल क्लार्क का बड़ा बयान, बोले- आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर में विराट से पंगा लेने से डरने लगे थे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, करने लगे थे उनकी चापलूसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कुछ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को लेकर ऐसा बयान दे दिया है,  जिसकी खूब चर्चा हो रही है। क्लार्क ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिआई क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने कॉन्ट्रैक्ट को बचाए रखने के लिए एक खास समय के दौरान विराट एंड कंपनी के साथ स्लेजिंग करने से बचते थे। इतना ही नहीं उनका मानना है कि कुछ खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट के चक्कर में विराट की चापलूसी भी करने लगे थे।

पुजारा की इस पारी से इंस्पायर होकर जयदेव उनादकट ने काटी सब्जियां- PIC

कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेटर अपने घरों में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस वैश्विक महामारी की वजह से पूरी दुनिया में स्पोर्ट्स इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल भी 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित है। देश में 21 दिन का लॉकडाउन है, जो 14 अप्रैल को खत्म होगा। इस लॉकडाउन और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी लोग अपने घरों में ही हैं। ऐसे में क्रिकेटर अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिये जुड़ रहे हैं। ये क्रिकेटर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये लगातार अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं। इसी कड़ी में जयदेव उनादकट ने भी घर के काम में हाथ बंटाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं

विराट कोहली के फेवरेट कमेंटेटर हैं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपने फेवरेट कमेंटेटर के नाम का खुलासा किया। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन के साथ लाइव इंस्टाग्राम चैट के दौरान विराट ने अपने पसंदीदा कमेंटेटर के बारे में बताया। इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कई पॉज लिए, लेकिन आखिर में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का नाम लिया। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट इवेंट्स पर ब्रेक लगा हुआ है। ऐसे में क्रिकेटर सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स के साथ जुड़े हैं। इसी कड़ी में केविन पीटरसन लाइव इंस्टाग्राम चैट के जरिये क्रिकेटरों के इंटरव्यू ले रहे हैं।

हरभजन सिंह बोले- IPL के मैच खाली स्टेडियम में करवाए जा सकते हैं, बशर्ते हालात पहले सुधरें

टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को लेकर कुछ अहम बातें कही हैं। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को होना था, लेकिन फिर इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। देश में कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के बढ़ते खतरे के बीच आईपीएल के इस साल रद्द होने की भी खबरें आ चुकी हैं। भज्जी का मानना है कि आईपीएल मैचों को खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है। साथ ही भज्जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी पर कंट्रोल के बाद ही ऐसा होना चाहिए।

वर्चुअल एफवन रेस में आखिरी स्थान पर रहे बेन स्टोक्स

कोरोना वायरस के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ने से वर्चुअल खेलों में हाथ आजमा रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग में पदार्पण अनुकूल नहीं रहा और वह 19 खिलाड़ियों के बीच आखिरी स्थान पर रहे। पांच अप्रैल को हुई इस रेस में फॉर्मूला वन के कई पूर्व और वर्तमान ड्राइवरों ने भी हिस्सा लिया था। फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकलर ने यह आभासी रेस जीती। आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार स्टोक्स रेडबुल के ड्राइवर के रूप में उतरे और 19 कारों के बीच उनकी कार ने 16वें स्थान से शुरुआत की। 

कोविड-19: काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर ने क्रिकेटरों को छुट्टी पर भेजा

इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर ने सोमवार को बताया कोविड-19 महामारी के कारण उसने अपने खिलाड़ियों और कोचिंग से जुड़े सदस्यों को ब्रिटिश सरकार की वित्तीय सहायता योजना के तहत छुट्टी पर भेज दिया। इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सत्र को 28 मई तक स्थगित कर दिया है, जिसके और आगे बढ़ने की संभावना है। यॉर्कशर सरकार की वित्तीय सहायता योजना तहत ऐसे करने वाली पहली टीम है। इस योजना के सरकार 80 प्रतिशत या 2500 यूरो (3070 डॉलर) प्रति माह का भुगतान करती है।

टी20 में आसान कमाई के कारण देशी की अनदेखी करते हैं क्रिकेटर: वकार युनूस

पाकिस्तान के अपने जमाने के दिग्गज गेंदबाज वकार युनूस का मानना है कि विभिन्न टी-20 लीग में आसान कमाई के कारण कई बार क्रिकेटर राष्ट्रीय हितों को नजरअंदाज कर देते हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच वकार ने कहा कि मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज का पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना ऐसा ही वाकया है, जिसमें उनके निजी हितों के कारण राष्ट्रीय टीम पर बुरा प्रभाव पड़ा। 

Covid-19 Pandemic: दिल्ली में होने वाला शूटिंग वर्ल्ड कप फिर से रद्द, बीडब्ल्यूएफ ने जुलाई तक सारे टूर्नामेंट्स किए रद्द

राजधानी में मई में दो भाग में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण सोमवार को रद्द कर दिया गया। यह विश्व कप 15 से 26 मार्च के बीच होना था, जिसे मई तक के लिए स्थगित किया गया था। मौजूदा हालात को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) ने दोनों रद्द करने का फैसला किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें