फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAshes Series: मलान ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक, इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

Ashes Series: मलान ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक, इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसम्बर से पर्थ में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही इंग्लैंड टीम की स्थिति ज्यादा ठीक नजर नहीं आ रही थी।...

Ashes Series: मलान ने जड़ा अपना पहला इंटरनेशनल शतक, इंग्लैंड की स्थिति मजबूत
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Dec 2017 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसम्बर से पर्थ में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही इंग्लैंड टीम की स्थिति ज्यादा ठीक नजर नहीं आ रही थी। लेकिन डेविड मलान ने शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा। मलान का यह पहला इंटरनेशनल शतक है। 

इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि उनके साथी खिलाड़ी मार्क स्टेइमैन ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद कप्तान जो रूट 20 रन और जेम्स विंसी 25 रन बनाकर आउट हुए। इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद डेविड मलान बैटिंग करने आये। 

VIDEO: रोहित ने किया खुलासा, इतनी लम्बी पारियां कैसे खेल लेते हैं वो

मलान 174 गेंदों में 110 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने इसी साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 407 रन बनाए हैं। हालांकि अभी 8 टेस्ट मैच जारी है।

मलान के साथ जॉनी ब्रैट्शॉ 75 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 305 रन बना लिये हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचल स्टार्क ने 2 विकेट झटके। इसके अलावा जॉश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 1-1 विकेट हासिल किया। पहले दिन नाथन लायन और मिचेल मार्श को विकेट नहीं मिला। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें