डेविड वॉर्नर की मोहब्बत का जवाब नहीं, पत्नी कैंडिस के लिए निकालकर रख दिया दिल, बोले- मैं आज तुम्हारी वजह से...
डेविड वॉर्नर ने पत्नी कैंडिस वॉर्नर के लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखी है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट लिया है। वह टी20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
साल 2009 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे से रिटायरमेंट ले लिया। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आखिरी टेस्ट खेला, जो उनका होम ग्राउंड है। वॉर्नर टी20 अंतरराष्ट्रीय और दुनिया की अलग-अलग लीगों में खेलते रहेंगे। दो फॉर्मेट से संन्यास के बाद वॉर्नर ने पत्नी कैंडिस के लिए एक लंबी-चौड़ी इमोशनल पोस्ट शेयर की है। वॉर्नर ने पोस्ट में ना सिर्फ कैंडिस का शुक्रिया अदा किया बल्कि मोहब्बत का खुलकर इजहार करते हुए अपना दिल निकालकर रख दिया। उन्होंने कहा कि वह आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में कैंडिस का अहम योगदान है। बता दें कि वॉर्नर और कैंडिस की तीन बेटियां हैं।
वॉर्नर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ''मैं इसे ढेर सारे इमोशन्स के साथ लिख रहा हूं। तुम्हारे बारे में क्या ही कहूं! कैंडिस, ईमानदारी से कहूं तो तुम्हारी वजह से मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। मैंने इसे पहले भी कई बार कह चुका हूं लेकिन फिर दोहराता हूं। सुबह 4 बजे उठाना, जिसमें मूड खराब हो जाता है। क्रिकेट प्लेयर्स को ऐसा करने की जरूरत नहीं है मगर मुझे अनुशासन का सही मतलब समझाया। मैं इसका वास्तविक अर्थ नहीं जानता था। क्रिकेटर्स उस समय ट्रेनिंग नहीं करते, उस समय नहीं खेलते, लेकिन माइंडसेट चेंज हुआ। मेरी दुनिया में प्रवेश करने और मुझे जो मुझे पसंद है उसे करने का सबसे अच्छा मौका देने के लिए मैं आपको जितना भी शुक्रिया आद करूं, वो कम ही है।''
उन्होंने आगे कहा, ''तुमने शालीनता और दृढ़ संकल्प के साथ चुनौतियों का सामना किया, जिससे मुझे पता चला कि सच्चा साहस कैसा होता है। आपका अटूट समर्थन और असीम आशावाद मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। जिस तरह से तुमने अपनी मौजूदगी से मेरी दुनिया को बदल दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं। मैं तुम्हारे बिना जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकता। तुमने, मुझे प्यार का सही अर्थ सिखाया और मैं तुम्हारे साथ का हमेशा आभारी रहूंगा। मुझ पर आपके अटूट विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी। अटूट प्यार ने मुझे तुम्हारे अंदर के खूबसूरत इंसान को दिखाया।''
वॉर्नर ने कहा, ''जब मैं दूर था तब भी तुम लगातार हमारी बेटियों के लिए मौजूद रहीं। मैंने एक बार भी तुम्हें कहते हुए नहीं सुना कि यह कठिन, चुनौतीपूर्ण या बहुत मुश्किल है। तुम बहुत मजबूत और वफादार हो। हमारी तीन प्यारी बैटियों के लिए तुमसे बेहतर कोई रोल मॉडल नहीं है। जिंदगी के अविश्वसनीय सफर में मेरी पार्टनर और मेरी मजबूती बनने के लिए धन्यवाद। मैं तुम्हारे प्यार, तुम्हारी ताकत और तुम्हारे सपोर्ट के लिए आभारी हूं। माय लव, तुम असाधारण महिला हो। मैं तुम्हें अपने जिंदगी में पाकर धन्य हूं और मैं तुम्हें हमेशा संभालकर रखूंगा। आई लव यू।'' बता दें कि वॉर्नर ने अपने करियर में 112 टेस्ट खेले और 8786 रन बनाए। उन्होंने 161 वनडे में 6932 रन जुटाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।