बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेविड वॉर्नर का तूफान, खराब फॉर्म को पीछे छोड़ ठोकी डबल सेंचुरी, ये कमाल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई
David Warner in Boxing Day Test: कंगारू सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लंबे समय बाद रेड-बॉल फॉर्मेट में दमदार बैटिंग की है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक ठोक डाला है।

इस खबर को सुनें
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए लंबी पारी खेली है। उन्होंने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग टेस्ट के दूसरे दिन डबल सेंचुरी ठोक दी। वह सोमवार को 32 रन बनाकर नाबाद रहे थे और अगले दिन मेहमान गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी। वॉर्नर ने 254 गेंदों में 16 चौकों और 2 छक्कों की बदौलद 200 रन का आंकड़ा छूआ और रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने चौका लगाकर डबल सेंचुरी कंप्लीट की। यह उनका टेस्ट में दूसरा दोहरा शतक है। वह एक ट्रिपल सेंचुरी भी लगा चुके हैं।
ये कमाल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई
वॉर्नर अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने अपने इस टेस्ट को यादगार में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। वह 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले विश्व कप में यह कारनामा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अंजाम दिया था। बता दें कि वॉर्नर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वें टेस्ट में शतक केवल रिकी पोंटिंग ने लगाया है। वॉर्नर 100वें टेस्ट और 100वें वनडे में शतक मारने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में उनसे आगे वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज हैं।
3 साल से वॉर्नर का बल्ला था खामोश
वॉर्नर को रेड-बॉल फॉर्मेट में खराब बल्लेबाजी के कारण आलोचनओं का सामना करना पड़ रहा था। कई लोगों ने कहा कि वॉर्नर को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए लेकिन कंगारू ओपनर ने अपने प्रदर्शन से सबकी बोलती बंत कर दी। उन्होंने टेस्ट में तीन साल बाद 100 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। उन्होंने इससे पहले जनवरी, 2020 में सैकड़ा बनाया था। उन्होंने अपनी डबल सेंचुरी के दौरान एक और कीर्तिमान बना दिया। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 हजार टेस्ट रन बनाने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।
