फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटडेविड वॉर्नर को है ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य की चिंता, भरे मंच से कही ये बात

डेविड वॉर्नर को है ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य की चिंता, भरे मंच से कही ये बात

डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य की चिंता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स के भरे मंच से कहा कि खिलाड़ी इस समय व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ही फोकस कर रहे हैं।

डेविड वॉर्नर को है ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य की चिंता, भरे मंच से कही ये बात
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 05:52 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट का भविष्य उतना उज्ज्वल नहीं है। उन्होंने बताया है कि खिलाड़ी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना चाहते हैं। खिलाड़ियों को टी20 लीग खेलने के लिए मोटा पैसा मिल रहा है। ऐसे में वे रेड बॉल क्रिकेट की तरफ देखना भी नहीं चाहते। डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स के दौरान ये बात कही। 

सिडनी थंडर्स टीम के लिए बिग बैश लीग खेलने वाले डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के कुछ साथियों के बारे में बताया, जिनका पूरा फोकस व्हाइट बॉल क्रिकेट पर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवॉर्ड्स के मंच से कहा, "मैं एक दिन (ओली डेविस) से बात कर रहा था। उसे सफेद गेंद वाला क्रिकेट खेलना पसंद है, मैं उसे जल्द ही लाल गेंद वाला क्रिकेट खेलते हुए नहीं देखता।" 

वॉर्नर ने बताया, "अगर वह अपना दिमाग लगाना चाहते हैं, तो वह जरूर टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं, लेकिन मुझे इस बात का थोड़ा डर है कि अगले पांच से 10 वर्षों में क्या होने वाला है, जहां क्रिकेट वास्तव में जा रहा है। मुझे लाल गेंद से क्रिकेट खेलने और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आगे आने वाले खिलाड़ियों के लिए अच्छा लगेगा, क्योंकि यही वह विरासत है जिसे आपको पीछे छोड़ना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "टेस्ट क्रिकेट खेलना अद्भुत है। इस वाक्य को क्षमा करें, लेकिन यह क्रिकेट की सच्ची परीक्षा है और आप इस खेल के महान खिलाड़ियों को कितनी अच्छी तरह मापते हैं।" वॉर्नर ने ये भी कहा है कि इसमें आपको शॉर्ट टर्म उपलब्धि मिल सकती है और पैसा मिल सकता है, लेकिन लंबे समय तक आपको तभी याद रखा जाएगा, जब आप टेस्ट क्रिकेट में पास हो पाएं। 
 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।