फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटIPL में 50 प्लस पारी के मामले में डेविड वॉर्नर ने छुआ नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IPL में 50 प्लस पारी के मामले में डेविड वॉर्नर ने छुआ नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

David Warner in LSG vs DC Match: दिल्ली को आईपीएल 2023 के पहले मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली, जिसपर पानी फिर गया। हालांकि, वॉर्नर ने एक नया कीर्तिमान छू लिया।

IPL में 50 प्लस पारी के मामले में डेविड वॉर्नर ने छुआ नया कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 02 Apr 2023 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने आईपीएल 2023 में हार के साथ अपने अभियान का आगाज किया। डीसी को पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 50 रन से धूल चटाई। 194 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करने के बाद 56 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 7 चौके ठोके। वॉर्नर की आईपीएल में यह 56वीं फिफ्टी और 60वीं पचास प्लस पारी है। उन्होंने चार शतक भी लगाए हैं। वह आईपीएल में 60 बार 50 प्लस स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

वॉर्नर आईपीएल में 163 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 42.11 के औसत और 140.42 के स्ट्राइक रेट से 5937 रन जुटाए हैं। वॉर्नर का 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में कोई सानी नहीं है। उनके बाद लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन हैं। कोहली और धवन ने आईपीएल में 49-49 मर्तबा 50 प्लस स्कोर बनाया है। वहीं, '360 डिग्री प्लेयर' एबी डिविलियर्स फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में 43 बार ऐसा किया है।

डीसी और एलएसजी मैच की बात करें तो वॉर्नर ब्रिगेड अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ (12) के साथ 41 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी पांचवें ओवर में मार्क वुड ने शॉ को बोल्ड कर तोड़ी। वुड ने इसके बाद मिशेल मार्श (0) और सरफराज खान (4) जैसे खिलाड़ियों को आउट किया। वुड ने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे डीसी की जीत की उम्मीदें खत्म हो गईं। वॉर्नर को 16वें ओवर में आवेश खान ने पवेलियन भेजा। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।