फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटडेविड वॉर्नर ने 46वां शतक जड़कर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, इस मामले में की रूट की बराबरी, सिर्फ कोहली से पीछे

डेविड वॉर्नर ने 46वां शतक जड़कर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, इस मामले में की रूट की बराबरी, सिर्फ कोहली से पीछे

David Warner 46th Century Record: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

डेविड वॉर्नर ने 46वां शतक जड़कर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, इस मामले में की रूट की बराबरी, सिर्फ कोहली से पीछे
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 09 Sep 2023 09:47 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की जमकर कुटाई की। उन्होंने 93 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 106 रन की शानादार पारी खेली। यह वॉर्नर का वनडे में 20वां और ओवरऑल इंटरनेशनल करियर का 46वां शतक है। उन्होंने टेस्ट में 25 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक सेंचुरी ठोकी है। 36 वर्षीय वॉर्नर ने 46वां शतक ठोकते ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक महारिकॉर्ड तोड़ डाला है।

दरअसल, वॉर्नर बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन ने अपने करियर में सलामी बल्लेबाज के रूप में 45 शतक लगाए थे। बता दें कि वॉर्नर ने साल 2009 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उन्होंने अपने करियर में अब तक सारे शतक ओपनर के रूप में ही ठोके हैं। वॉर्नर ने 144 वनडे मैचों में 44.79 के औसत से 6136 रन जुटाए हैं। वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे अधिक वनडे शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं। पूर्व कंगारू कप्तान ने उनसे अधिक 29 सेंचुरी बनाई हैं।

बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले प्लेयर्स

46 - डेविड वॉर्नर
45 - सचिन तेंदुलकर
42 - क्रिस गेल
41 - सनथ जयसूर्या
40 - मैथ्यू हेडन
39 - रोहित शर्मा

गौरतलब है कि वॉर्नर मौजूद दौर में सबसे ज्यादा इंटनेरशनन सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की बराबरी कर ली है। रूट भी 46 शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शीर्ष पर काबिज हैं। कोहली ने 76 शतक लगाए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (44) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ संयुक्त रूप से तीसरे और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे नंबर पर हैं। 

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ने वाले मौजूदा क्रिकेटर्स

76- विराट कोहली
46 - डेविड वार्नर
46 - जो रूट
44 - रोहित शर्मा
44 - स्टीव स्मिथ
41 - केन विलियमसन
31- बाबर आजम
25 - तमीम इकबाल
24 - क्विंटन डिकॉक
24- शिखर धवन

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे की बात करें तो वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन ने सैकड़ा बनाया। लाबुशेन ने 99 गेंदों में 19 चौकों और 1 सिक्स की बदौलत 124 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ने 64 और जोश इंग्लिस ने 50 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 398 रन जुटाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें