DC vs SRH: डेविड वॉर्नर ने टी20 क्रिकेट में पूरे किए 400 छक्के, इस खास लिस्ट में बनाई अपनी जगह
वॉर्नर टी20 क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई और कुल 10वें खिलाड़ी बने हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है।

इस खबर को सुनें
David Warner 400 Sixes: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला जारी है, इस मैच में अपनी पूर्व टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए डीसी के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया। वॉर्नर का यह इस सीजन का चौथी फिफ्टी है। वॉर्नर ने अपना अर्धशतक 12वें ओवर की पहली गेंद पर उमरान मलिक को चौका लगाकर पूरा किया। 50 रन पूरा करने के लिए वॉर्नर ने 34 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।
वॉर्नर ने इन्हीं दो छक्कों के साथ टी20 क्रिकेट में अपने 400 छक्के पूरे कर लिए हैं। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट में 400 छक्के लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई और कुल 10वें खिलाड़ी बने हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने अपने करियर के दौरान 1056 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के पार पहुंचाया।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
क्रिस गेल- 1056
किरोन पोलार्ड- 772
आंद्रे रसेल- 544
ब्रैंडन मैक्कुलम- 485
शेन वॉटसन- 467
एबी डी विलियर्स- 436
रोहित शर्मा- 429
एरोन फिंच- 426
कॉलिन मुनरो- 420
डेविड वॉर्नर- 400*
बात मुकाबले की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। हैदराबाद तीन तो दिल्ली चार बदलावों के साथ आज मैदान पर उतरी है। दिल्ली ने चोटिल अक्षर पटेल के साथ पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर का रास्ता दिखाया है। इनकी जगह एनरिच नॉर्खिया, मंदीप सिंह, रिपल पटेल और खलील अहमद को जगह दी गई है। वहीं हैदराबाद के लिए आज कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबट डेब्यू कर रहे हैं। टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर चोट के चलते बाहर हुए हैं।