फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटइंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने बताई, रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की 5 खासियत

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने बताई, रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की 5 खासियत

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने स्टाइलिश बल्लेबाज 'हिटमैन' की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा जो ग्रेस...

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने बताई, रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की 5 खासियत
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 12 Jul 2020 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने स्टाइलिश बल्लेबाज 'हिटमैन' की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा जो ग्रेस है, वही उन्हें ज्यादा रन बनाने के लिए प्रेरित करता है। रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने अबतक भारत के लिए 224 वनडे, 108 टी-20 और 32 टेस्ट मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मैट में खेलते हुए रोहित ने 14029 रन बनाए हैं। 2019 रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रहा। वर्ल्ड कप 2019 के दौरान उनका परफॉर्मेंस बेहद शानदार रहा। रोहित किसी एक वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। 

रोहित शर्मा टेस्ट करियर की भी शानदार शुरुआत की और वनडे में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। क्रिकेट.कॉम से बात करते हुए डेविड गॉवर ने कहा, ''शतक बनाने के प्रति झुकाव उनके लिए सफलता के रास्ते खोलता है। फिलहाल हम रोहित की प्रतिभा को हर समय देखते हैं, क्योंकि वो रन के ढेर लगाते हैं। उनमें दृढ़ संकल्प, क्षमता, तकनीक, शांत स्वभाव और एकाग्रता है। यही सारी बातें हैं, जो आपको क्रीज पर लंबे समय तक बनाए रखती हैं।''

इंग्लिश काउंटी क्लब केंट क्रिकेट ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक, फैन्स ने लगा दी क्लास

दिलचस्प बात है कि डेविड गॉवर खुद अपने करियर में तड़क-भड़क वाले बल्लेबाज रहे हैं। गॉवर ने माना कि रोहित के बल्लेबाज को इतना आसान दिखाने का एक नकारात्मक पक्ष भी है। उन्होंने कहा, ''इसका नुकसान है कि यदि आप आउट होते हैं तो देखने वालों को लगता है कि आपको इसकी परवाह नहीं है या आप बिल्कुल रिलेक्स्ड हैं या आपके लिए यह बात अहमियत नहीं रखती। गेंद को हिट करने से ज्यादा आसान है आउट होना।''

पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में एक मैच भी जीत जाए तो चमत्कार होगा: पूर्व पाक क्रिकेटर सईद अजमल

उन्होंने आगे कहा, ''इन परिस्थितियों में आप यही कह सकते हैं कि दो दिन पहले बनाए अपने शतक को देखें और सोचें कि मैं रोज यही करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा, क्योंकि मैं इसकी कोशिश नहीं कर रहा।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें