फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्या भारत को प्लेइंग XI में करना चाहिए बदलाव, जानें डेल स्टेन का जवाब

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्या भारत को प्लेइंग XI में करना चाहिए बदलाव, जानें डेल स्टेन का जवाब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। झमाझम बारिश के चलते टेस्ट के पहले दिन खेल संभव नहीं हो सका और न ही दोनों...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्या भारत को प्लेइंग XI में करना चाहिए बदलाव, जानें डेल स्टेन का जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 19 Jun 2021 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइनल मुकाबला साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। झमाझम बारिश के चलते टेस्ट के पहले दिन खेल संभव नहीं हो सका और न ही दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरे। साउथैम्पटन के मौसम को देखते हुए यह कहा जा रहा है कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं। इसी बीच, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में बदलाव करने का फैसला पूरी तरह से भारतीय टीम के ऊपर है। उन्होंने कहा कि अगर कोहली चाहे तो टीम में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल कर सकते हैं। 

WTC Final 2021: क्या प्लेइंग इलेवन घोषित करने के बाद बदलाव कर सकता है भारत, जानें क्या कहते हैं नियम

ईएसपीयन क्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए स्टेन ने कहा, 'मुझे पसंद आया जो उन्होंने किया है। वह आगे आए और उन्होंने पूरी विश्व को बताया कि यह हमारी टीम है जिसके साथ हम मैदान पर उतरने वाले हैं। अच्छी बात यह है कि अगर उनको टीम में बदलाव करना है तो सिर्फ टॉस के समय पर टीम सीट को हैंडओवर करना होगा। अगर वह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को टीम में लाना चाहते हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है। वह शायद ऐसा कर सकते हैं, लेकिन मुझे पसंद आया जो उन्होंने किया।'

ICC WTC Final: क्या बारिश फिर बिगाड़ेगी खेल या दर्शकों को मिलेगा खुश होने का मौका, जानें दूसरे दिन का Weather Update

स्टेन ने आगे कहा, 'इससे खिलाड़ियों को खुद को तैयार करने में मदद मिलती है और सामने वाली टीम को पता लगता है कि यह टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने ट्रेनिंग की है। उनको इस टेस्ट मैच में कैसे खेलना है इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन, अगर वह टीम में चेंज करना चाहते हैं तो वह ऐसा कर सकते हैं क्योंकि अभी टॉस नहीं हुआ है।' भारतीय टीम ने गुरुवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। टीम में ईशांत शर्मा को जगह दी गई है, जबकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी को भी शामिल किया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें