फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटस्टेन ने बताया कैसे दक्षिण अफ्रीका जीत सकता है इस बार वर्ल्ड कप

स्टेन ने बताया कैसे दक्षिण अफ्रीका जीत सकता है इस बार वर्ल्ड कप

2019 ICC World cup: आईसीसी विश्व कप का आगाज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 30 मई को विश्व कप का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इंग्लैंड को इस बार वर्ल्ड चैंपियन...

स्टेन ने बताया कैसे दक्षिण अफ्रीका जीत सकता है इस बार वर्ल्ड कप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,कोलकाता Thu, 18 Apr 2019 03:48 PM
ऐप पर पढ़ें

2019 ICC World cup: आईसीसी विश्व कप का आगाज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है। 30 मई को विश्व कप का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इंग्लैंड को इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि विश्व कप के लिए रैंकिंग कोई मायने नहीं रखती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़े स्टेन ने कहा, 'मुझे लगता है कि रैंकिंग के बारे में इतना सोचना नहीं चाहिए। इन दिनों रैंकिंग मायने नहीं रखती। मुझे तो पता भी नहीं कि वेस्टइंडीज की रैंकिंग क्या है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया हार रहा था और फिर जीतना शुरू कर दिया।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर टीम के पास विश्व कप जीतने का मौका है  इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड में खेल रही है और वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।'

श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जानिए कौन IN कौन OUT हुआ

SRHvCSK: फिर नोबॉल विवाद- अंपायर पर भड़क उठे जडेजा-रायुडू- video

उन्होंने कहा, 'जो टीम हालात के अनुकूल खुद को बेहतर ढाल ले, उसकी संभावना अधिक होगी।' अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे स्टेन ने कहा कि वे काफी अपेक्षाओं के साथ उतरेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीका ने ढाई साल में कोई वनडे सीरीज गंवाई है। आप विश्व कप में अपेक्षाओं के साथ जाते हैं। हम भी अपवाद नहीं हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें