फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटडेल स्टेन का प्रिडिक्शन, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भिड़ेंगी ये दो टीमें, दिल कहता है द. अफ्रीका लेकिन...

डेल स्टेन का प्रिडिक्शन, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भिड़ेंगी ये दो टीमें, दिल कहता है द. अफ्रीका लेकिन...

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन कौन होगा, इसका फैसला तो 19 नवंबर को होगा, लेकिन इससे पहले तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स अपना प्रिडिक्शन बता रहे हैं कि कौन सी दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

डेल स्टेन का प्रिडिक्शन, वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भिड़ेंगी ये दो टीमें, दिल कहता है द. अफ्रीका लेकिन...
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को हो जाएगा। भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी, इसका फैसला तो 16 नवंबर को होगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी कौन सी टीम जीतेगी, इसका फैसला 19 नवंबर को होगा। दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को खेला जाना है। वर्ल्ड कप 2023 में हर टीम को नौ-नौ लीग मैच खेलने हैं, इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। कुल 45 ग्रुप मैच होंगे, इसके बाद जाकर टॉप-4 टीमें मिलेंगी। वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीमों का प्रिडिक्शन तो काफी दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं, लेकिन इस बार प्रिडिक्शन है टॉप-2 टीमों का, इसका मतलब उन दो टीमों का, जो फाइनल में आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने अपनी फाइनलिस्ट टीमें चुनी हैं और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अपना प्रिडिक्शन शेयर किया है।

स्टीव स्मिथ ने वनडे में 5 हजारी बनकर तोड़ा मैथ्यू हेडन का ये रिकॉर्ड

स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'यह काफी मुश्किल है, आप जानते हैं कि मेरा दिल चाहता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचे। मैं चाहूंगा कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचे, उसके कई खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं, वे इंडिया में रेगुलर क्रिकेट खेलते रहते हैं, टीम में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज हैं, जो यहां की कंडीशन जानते हैं और अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। और फिर कगीसो रबाडा हैं, जो लंबे समय से इंडिया में गेंदबाजी कर चुके हैं। टीम के और भी सीनियर खिलाड़ी हैं, जो भारत में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि फाइनल में इंडिया और इंग्लैंड पहुंचेंगे। मेरा दिल हालांकि चाहता है कि फाइनल मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच हो।'

रोहित के साथ विराट करेंगे पारी का आगाज, ओपनर के तौर पर ऐसे हैं आंकड़ें

इरफान ने कहा, 'देखिए आप इंग्लैंड को फाइनल खेलने के प्रबल दावेदारों से हटा नहीं सकते हैं, क्योंकि उनकी टीम बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है और जिस तरह से वह अपने ऑल-राउंडर्स के साथ खेल रहा है, नंबर-9 तक उनके पास ऑलराउंडर्स हैं। लेकिन मेरा दिल कहता है कि साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में शानदार करेगी, तो मेरे लिए वर्ल्ड कप फाइनल मैच इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका होगा। '

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें