फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटक्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर हुए डेल स्टेन, हेंडरिक्स शामिल

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर हुए डेल स्टेन, हेंडरिक्स शामिल

अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की 2020-21 सीजन की अनुबंध सूची में जगह नहीं मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज ब्यूरॉन हेड्रिंक्स को पहली बार राष्ट्रीय अनुबंध मिला है। सोमवार को जारी...

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर हुए डेल स्टेन, हेंडरिक्स शामिल
एजेंसी,जोहानिसबर्गTue, 24 Mar 2020 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की 2020-21 सीजन की अनुबंध सूची में जगह नहीं मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज ब्यूरॉन हेड्रिंक्स को पहली बार राष्ट्रीय अनुबंध मिला है। सोमवार को जारी सूची में हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस, बल्लेबाज रासी वान डर डुसेन और तेज गेंदबाज एनरिक  नॉर्टजे को भी जगह मिली है। 36 वर्ष के स्टेन ने फरवरी में चोटों से उबरकर वापसी की थी। उन्हें अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप टीम में जगह मिलने की उम्मीद थी।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी जैक्स फॉल ने कहा, “हमने 16 पुरुष और 14 महिला खिलाड़ियों को अनुबंधित किया है, जो हमें लगता है कि सभी प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के लिहाज से सही नंबर हैं।”

बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल स्थगित

उन्होंने कहा, “इससे हमें हमारे टेस्ट खिलाड़ियों और सीमित ओवरों के खिलाड़ियों को अनुबंधित करने का मौका मिला है। साथ ही हमने 17 पुरुष खिलाड़ियों के अनुबंध बाकी रखे हैं और खिलाड़ी इसके लिए क्वॉलिफाई कर सकते हैं।”

पुरुष अनुबंध में टी-20 विश्व कप, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज, पाकिस्तान, भारत और वेस्टइंडीज तथा श्रीलंका के दौरे शमिल हैं। महिला वर्ग में नादिने डी क्लर्क और सिनालो जाफ्टा के अनुबंध को अपग्रेड कर दिया गया है।

हार्दिक पांड्या या बेन स्टोक्स, जानें कौन है ब्रैड हॉग का फेवरेट ऑलराउंडर

 कॉन्ट्रेक्ट में शामिल टेस्ट और सीमित ओवरों के खिलाड़ियों के नाम इस तरह हैं।

अनुबंधित पुरुष खिलाड़ी :
टेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, फैफ डुप्लेसी, डीन एल्गर, ब्यूरॉन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्टजे, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन।

महिला खिलाड़ी :
तृषा शेट्टी, नेडाइन डिक्र्ल्क, मिगनोन डु प्रीज, शबनम इस्माइल, सिनालो जाफटा, मरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लस, लिजेले ली, सुने लुस, तुमी एस, चोले ट्रायोन, डेन वान नीकर्क, लौरा वोल्वार्ट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें