अश्विन के सामने नहीं चला वॉर्नर का लेफ्ट-राइट पैंतरा, दूसरे वनडे में ले डूबी बदनसीबी
David Warner in India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक जमाया। हालांकि, वॉर्नर को बदनसीबी ले डूबी। उनका लेफ्ट-राइट पैंतरा भी नहीं चला।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 39 गेंदों 53 रन बनाए। वॉर्नर ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने सीरीज में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी है। वॉर्नर अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन 15वें ओवर में स्पिनर आर अश्विन का शिकार बन गए। अश्विन ने ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर को एलबीडब्ल्यू किया। हालांकि, वॉर्नर के पवेलियन लौटने में उनकी बदनसीबी का ज्यादा योगदान रहा। उनका लेफ्ट-राइट पैंतरा भी काम नहीं आया।
दरअसल, बाएं हाथ से बल्लेबाज करने वाले वॉर्नर ने अश्विन के सामने दाहिने हाथ से बैटिंग करने की कोशिश की। वह कैरम बॉल को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में गच्चा खा गए और गेंद पैड पर जा लगी। अश्विन ने अपील की और मैदानी अंपायर ने फौरन उंगली उठा दी। लेकिन वॉर्नर अगर रिव्यू लेते तो नॉटआउट करार दिए जाते। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी थी। अश्विन ने इसके बाद 15वें ओवर की चौथी गेंद पर जोश इंग्लिस (6) को एलबीडब्ल्यू नहीं किया। इंग्लिस ने रिव्यू लिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
गौरतलब है कि भारत ने 50 ओवर में 399/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया की लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही। प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे ओवर में मैथ्यू शॉर्ट (9) और स्टीव स्मिथ (0) को अपने जाल में फंसाया। ऑस्ट्रेलिया ने जब 9 ओवर में 56 रन जोड़े तो बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश के चलते एक घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा और ओवर्स में कटौती की गई। ऑस्ट्रेलिया को 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। मार्नस लाबुशेन (27), एलेक्स कैरी (14) और कैमरून ग्रीन (19) बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
