फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटCSK विक्ट्री मार्च: सड़क पर धोनी फैंस, जडेजा के चेहरे पर नई चमक, ट्रॉफी वाला स्पेशल केक और डांस, VIDEO

CSK विक्ट्री मार्च: सड़क पर धोनी फैंस, जडेजा के चेहरे पर नई चमक, ट्रॉफी वाला स्पेशल केक और डांस, VIDEO

CSK Victory March Video: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के चैंपियन बनने के बाद फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सीएसके के विक्ट्री मार्च का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

CSK विक्ट्री मार्च: सड़क पर धोनी फैंस, जडेजा के चेहरे पर नई चमक, ट्रॉफी वाला स्पेशल केक और डांस, VIDEO
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 30 May 2023 02:47 PM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2023 चैंपियन बन गई है। चेन्नई का यह पांचवां खिताब है। सीएसके इतनी ट्रॉफी ट्रॉफी जीतने वाली दूसरी टीम है। उससे पहले यह कमाल मुंबई इंडियंस ने किया। एमएस धोनी की अगुवाली वाली चेन्नई ने सोमवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की। रविंद्र जडेजा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को चैंपियन बनाया। इस यागदगार जीत के बाद सीएसके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

सीएसके ने मंगलवार को ट्विटर पर धोनी ब्रिगेड के विक्ट्री मार्च का वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ''द किंग्स विक्ट्री मार्च।'' वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएसके खिलाड़ी टीम बस में हैं और फैंस भारी तादाद में सड़क पर खड़े हैं। जब बस फैंस के पास से गुजरती है तो वो धोनी-धोनी चिल्लाने लगते हैं। वहीं, बस में मौजूद जडेजा हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हैं। उनके चेहरे पर एक नई चमक दिख रही है।

चेन्नई के खिलाड़ी जब हॉटल पहुंचे तो उनके लिए स्पेशल केक का इंतजाम किया गया। इस केक के टॉप पर ट्रॉफी बनी है जबकि उसके नीचे चेन्नई के खिताब जीतने के साल लिखे हैं। बता दें कि सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और इस बार चैंपियन बनकर खिताबी पंजा जड़ा। वीडियो में चेन्नई के कई खिलाड़ी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि सीएसके बनाम जीटी फाइनल बारिश से प्रभावित रहा। गुजरात ने टॉस गंवाने के बाद साई सुदर्शन (96) की पारी के दम पर 214/4 का का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद, जब चेन्नई की पारी शुरू हुई तो पहले ओवर में बारिश आ गई और मैच काफी देर तक रहा। ऐसे में जब मैच शुरू हुआ तो चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टारगेट मिला। चेन्नई ने पांच विकेट से विजयी परचम फहराया। डेवोन कॉनवे ने 47 और शिवम दुबे ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। जडेजा 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें