क्या IPL 2024 में भी खेलेंगे एमएस धोनी? CSK के CEO ने दिया ये बयान
क्या IPL 2024 में भी खेलेंगे एमएस धोनी? इस पर CSK के CEO का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि हमें उम्मीद है कि धोनी अगले सीजन में भी खेलेंगे और उनकी फैंस से अपील है कि उन्हें ऐसे ही सपोर्ट करें।

चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपना आखिरी होम गेम खेला। इस मैच में टीम को हार मिली, लेकिन एमएस धोनी ने फैंस का शुक्रिया अलग अंदाज में अदा किया। उन्होंने फैंस को सीएसके की कैप, बॉल और जर्सी भेंट की। उन्होंने रैकेट से बॉल को फैंस की तरफ फेंका। इससे एक बार फिर लगा कि क्या एमएस धोनी ने अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेल लिया है, लेकिन सीएसके के सीईओ का कुछ और ही कहना है।
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि एमएस धोनी अगले सीजन में भी खेलने जा रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, "हमें विश्वास है कि एमएस धोनी अगला सीजन भी खेलेंगे, इसलिए मुझे उम्मीद है कि प्रशंसक हर बार की तरह हमारा समर्थन करते रहेंगे।" उन्होंने यह बात तमिल भाषा में कही। धोनी इस सीजन में चोट के साथ मैदान पर उतरते हैं और मैच के बाद ट्रीटमेंट लेते हैं।
एमएस धोनी इस सीजन में टीम के कप्तान के तौर पर ही नजर आए हैं, क्योंकि वे लगभग हर मैच में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं और लगभग हर मैच में एक या दो छक्का जड़ते हैं, क्योंकि उन्हें 2-4 गेंद ही खेलने को मिलती हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि धोनी के घुटने में चोट है, जिसकी वजह से वह ज्यादा भाग-दौड़ नहीं कर पा रहे हैं। इसका खामियाजा कभी कभार टीम को भी भुगतना पड़ता है, क्योंकि वे गेंद तक नहीं पहुंच पाते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान, इन्हें मिली है टीम में जगह
बता दें कि आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स 9वें स्थान पर थी, लेकिन मौजूदा समय में अंकतालिका पर नजर डालें तो आईपीएल 2023 में टीम टॉप 4 में बनी हुई है। वे प्वाइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ज्यादा हैं, क्योंकि 14 अंक पर क्वालीफिकेशन होने की संभावना नहीं है। ऐसे में 15 अंक भी काफी हैं, लेकिन एक मैच अभी भी सीएसके का बाकी है और टीम 17 अंकों तक पहुंच सकती है।
