Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK CEO Kasi Viswanathan on ms dhoni future says I do not know MS can answer better on this issue

एमएस धोनी के फ्यूचर पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया बयान, फैंस के लिए अच्छी खबर

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा है कि एमएस धोनी ने अपने भविष्य को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। लेकिन लाखों फैंस की तरह उनको उम्मीद है कि धोनी अगले सीजन उपलब्ध रहेंगे।

एमएस धोनी के फ्यूचर पर CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने दिया बयान, फैंस के लिए अच्छी खबर
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 01:42 PM
हमें फॉलो करें

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पिछले सप्ताह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी मैच खेलने के बाद बिना कुछ कहे अपने घर लौट गए। आईपीएल 2023 में ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि वह अगले सीजन (आईपीएल 2024) फैंस के लिए खेलना चाहते हैं क्योंकि पिछले सीजन फैंस ने हर एक मैच में उनको काफी सपोर्ट किया था और काफी भावुक थे। हालांकि जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर खत्म होने के बाद एमएस धोनी बिना कुछ कहे चले गए, जिससे फैंस इस दुविधा में फंसे हुए हैं कि धोनी अगले सीजन खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने गुरुवार को फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में एमएस धोनी के फ्यूचर प्लान को लेकर अपना पक्ष रखा है। 

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा, ''मुझे नहीं पता (धोनी के भविष्य के बारे में), इस सवाल का जवाब सिर्फ एमएस धोनी दे सकते हैं। देखिए, हमने हमेशा एमएस द्वारा लिए गए फैसलों का सम्मान किया है। हमने यह उन पर छोड़ दिया है और जैसा कि आप सभी जानते हैं कि उन्होंने हमेशा अपने फैसले लिए हैं और उचित समय पर इसकी घोषणा की है।''

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2024 फाइनल के लिए चेन्नई पहुंची, 26 मई को होगी खिताबी भिड़ंत, देखिए वीडियो

उन्होंने आगे कहा, ''हमें उम्मीद है कि जब वह निर्णय लेंगे तो हमें पता चलेगा। लेकिन हमें पूरी उम्मीद है कि वह अगले साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उपलब्ध होंगे। प्रशंसकों का और मेरा यही विचार और अपेक्षा है।'' 

एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले सीएसके की कैप्टेंसी छोड़ दी। फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान नियुक्त किया। धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जारी सीजन में खेलते हुए नजर आए। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 7 जीत के साथ पांचवें स्थान पर रही। और नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें