फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचेन्नई और गुजरात ने कैसे तय किया IPL 2023 Final तक का सफर, जानिए

चेन्नई और गुजरात ने कैसे तय किया IPL 2023 Final तक का सफर, जानिए

IPL 2023 तक के फाइनल का सफर चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स ने कैसे तय किया ये जान लीजिए। फाइनल मैच आज यानी 28 मई को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

चेन्नई और गुजरात ने कैसे तय किया IPL 2023 Final तक का सफर, जानिए
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 28 May 2023 02:45 PM
ऐप पर पढ़ें

एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स के बीच आज दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग यानी आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले आप जान लीजिए कि इन दो टीमों ने बाकी 8 टीमों को पछाड़कर फाइनल तक का सफर कैसे तय किया? यहां तक कि दोनों टीमें अंकतालिका में भी शीर्ष 2 में थीं। 

सबसे पहले बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की, जो चार बार की आईपीएल चैंपियन है, लेकिन पिछले साल जिस तरह का प्रदर्शन टीम ने किया था, उससे साफ लग रहा था कि टीम शायद ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी, लेकिन एमएस धोनी ने वह करिश्मा एक बार फिर से कर दिखाया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। धोनी ने ना सिर्फ टॉप 2 में जगह बनाई, बल्कि क्वॉलिफायर 1 भी जीता। 

चेन्नई सुपर किंग्स भले ही लीग फेज के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर थी, लेकिन फाइनल में सबसे पहले प्रवेश किया। सीएसके ने लीग फेज तक 8 मुकाबले जीते थे, एक मैच बेनतीजा रहा था और 5 मैचों में हार मिली थी। वहीं, टीम ने क्वॉलिफायर 1 खेला, जहां उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटन्स को हराया था और फाइनल में प्रवेश किया था। 

CSK vs GT IPL Final: चेन्नई और गुजरात के बीच महामुकाबला, जानें कैसी होंगी Playing XI

गुजरात टाइटन्स के रोड टू फाइनल की बात करें तो टीम मौजूदा चैंपियन है और इस सीजन में भी चैंपियन की तरह खेली है। टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर थी, लेकिन टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वॉलिफायर 2 में जीत दर्ज करनी पड़ी। इससे पहले टीम को क्वॉलिफायर 1 में हार मिली थी। वहीं, लीग फेज में जीटी एकमात्र टीम थी, जिसने 14 में से 10 मैच जीतकर 20 अंक हासिल किए थे। 

गुजरात की टीम का नेट रन रेट भी बाकी टीमों के मुकाबले सबसे बेहतर था। टीम को सिर्फ 4 मैचों में हार मिली। इनमें से एक मैच उस टीम ने हराया था, जो अंकतालिका में 9वें स्थान पर थी। वहीं, एक मैच ऐसा था, जहां केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े थे। एक मैच में मुंबई और एक मैच में राजस्थान ने हराया था। गुजरात ने क्वॉलिफायर 2 में मुंबई को हराया था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें