फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटSouth Africa Tour To India 2019: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 टीम में नए चेहरे, डिकॉक को मिली टी20 टीम की कमान

South Africa Tour To India 2019: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 टीम में नए चेहरे, डिकॉक को मिली टी20 टीम की कमान

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने इस दौरे के...

South Africa Tour To India 2019: भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी20 टीम में नए चेहरे, डिकॉक को मिली टी20 टीम की कमान
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 13 Aug 2019 07:26 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जानी है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) ने इस दौरे के लिए मंगलवार (13 अगस्त) को दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है। क्विंटन डिकॉक को टी20 टीम की कप्तानी दी गई है, जबकि रैसी वनडर डसन उप-कप्तान होंगे। टेस्ट कप्तान फैफ डु प्लेसी ही रहेंगे, जबकि टेस्ट टीम के उप-कप्तान तेंबा बवुमा होंगे। टेस्ट टीम में तीन नए चेहरे तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे, स्पिनर सेनुरैन मुथुसामी और विकेटकीपर बल्लेबाज रूडी सेकंड्स शामिल होंगे।

इसके अलावा टी20 टीम में भी तीन नए चेहरे होंगे। टेम्बा बवुमा, बीजॉर्न फॉर्टुइन और एनरिच नोर्ट्जे टी20 टीम का हिस्सा होंगे। डिकॉक टी20 टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रैसी उप-कप्तान होंगे। एडेन मार्करम, थियुनिस डि ब्रुएन और लुंगी एनगिडी को टी20 टीम में नहीं चुना गया है, क्योंकि ये तीनों टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका की ओर से इंडिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलेंगे।

ऐसी क्रिकेट लीग जिसमें होगा 100 गेंद का मैच, 10 गेंद का एक ओवर

ICC World Cup 2023:  जानिए, कब और कहां खेला जाएगा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीमः फैफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बवुमा, थियुनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्ट्जे, वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा, रूडी सेकेंड।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीमः क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रैसी वनडर डसन, टेंबा बवुमा, जुनियर डाला, बीजॉर्न फॉर्टुइन, ब्यूरैन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटॉरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स।

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल-

तारीख मैच डिटेल्स वेन्यू समय
15 सितंबर 2019 INDvSA 1st T20I धर्मशाला 7:00 PM
18 सितंबर 2019 INDvSA 2nd T20I मोहाली 7:00 PM
22 सितंबर 2019 INDvSA 3rd T20I बेंगलुरु 7:00 PM
2-6 अक्टूबर 2019 INDvSA 1st Test Match विशाखापट्टनम 9:30 AM
10-14 अक्टूबर 2019 INDvSA 2nd Test Match पुणे 9:30 AM
19-23 अक्टूबर 2019 INDvSA 3rd Test Match रांची 9:30 AM

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें