फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटलॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट इकलौते क्रिकेटर

लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट इकलौते क्रिकेटर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में काफी आगे हैं। हाल ही में फोर्ब्स ने 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 एथलीटों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें शामिल विराट कोहली इकलौते...

लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट इकलौते क्रिकेटर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 05 Jun 2020 04:18 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कमाई के मामले में काफी आगे हैं। हाल ही में फोर्ब्स ने 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 एथलीटों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें शामिल विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर और भारतीय थे। अब लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें टॉप-10 में शामिल विराट कोहली दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।

धोनी ने जानिए किस खास मकसद के लिए खरीदा 8 लाख का ट्रैक्टर

अटेन ने 12 मार्च और 14 मई के दौरान ये आंकड़े जुटाए हैं, जब कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया के खेल पूरी तरह से ठप्प थे। लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली ने अपनी प्रमोशनल पोस्ट के जरिए कुल 379,294 पौंड (करीब 3.62 करोड़ रुपये) की कमाई की, इसका मतलब उनकी हर प्रमोशनल पोस्ट करीब  जो प्रत्येक पोस्ट 126,431 पौंड (करीब 1.20 करोड़ रुपये) रही। पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में टॉप पर हैं, जिनकी कमाई लगभग 18 लाख पौंड रही, जबकि अर्जेंटीना और एफसी बार्सिलोना स्टार लियोनल मेस्सी (12 लाख पौंड) और पीएसजी के नेमार (11 लाख पौंड) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर युवराज सिंह ने मांगी माफी

बास्केटबाल के महान खिलाड़ी शाक्विले ओनील (583,628 पौंड) और इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल कप्तान डेविड बेकहम (405,359 पौंड) क्रम से चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। स्वीडन के फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच (184,413 पौंड), एनबीए के पूर्व स्टार ड्वेन वेड (143,146 पौंड), ब्राजीली फुटबॉलर दानी एल्व्स (133,694 पौंड) और मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ (121,500 पौंड) टॉप 10 में शामिल अन्य खिलाड़ी हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें