फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटगौतम गंभीर कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की 

गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। गंभीर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। कोरोना के हल्के लक्ष्ण महसूस होने के...

गौतम गंभीर कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Tue, 25 Jan 2022 11:32 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गए हैं। गंभीर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। कोरोना के हल्के लक्ष्ण महसूस होने के बाद गंभीर ने अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गंभीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण हैं। पूर्व ओपनर ने साथ ही उन सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने को कहा है, जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे। 

गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सुरक्षित रहें।' 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने बताया, ऋषभ पंत क्यों नहीं बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान?

पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर भी हैं। गंभीर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। IPL की नई टीम लखनऊ केएल राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को ड्राफ्ट में शामिल किया है। वहीं, एंडी फ्लावर इस टीम के हेड कोच होंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें