फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटबीसीसीआई अध्यक्ष या क्रिकेटर कौन-सा काम ज्यादा मुश्किल? जानें गांगुली का जवाब

बीसीसीआई अध्यक्ष या क्रिकेटर कौन-सा काम ज्यादा मुश्किल? जानें गांगुली का जवाब

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि दबाव के हालात में बल्लेबाजी करने से क्रिकेट प्रशासन की जिम्मेदारी संभालना कहीं अधिक आसान है। यह पूछने पर कि एक खिलाड़ी और बीसीसीआई...

बीसीसीआई अध्यक्ष या क्रिकेटर कौन-सा काम ज्यादा मुश्किल? जानें गांगुली का जवाब
एजेंसी,मुंबईTue, 14 Jan 2020 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि दबाव के हालात में बल्लेबाजी करने से क्रिकेट प्रशासन की जिम्मेदारी संभालना कहीं अधिक आसान है। यह पूछने पर कि एक खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष में से उन्हें कौन सा काम कठिन लगता है? सौरव गांगुली ने कहा, ''दबाव में खेलना अधिक कठिन था, क्योंकि बल्लेबाजी में एक ही मौका मिलता है। यहां बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर मैं गलती भी करूंगा तो उसे सुधार कर सकता हूं। बल्लेबाजी में तो अगर ग्लेन मैकग्रा को ऑफ स्टम्प के बाहर खेल दिया तो फिर.....।

उन्होंने कहा कि अब खेल की रफ्तार भी बदल गई है। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, ''मैं भी 2014 में कुछ महीने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रहा जब उच्चतम न्यायालय ने मुझे यह पद दिया। वह काम आसान था। इतने साल में क्रिकेट में आए बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अब फिटनेस का स्तर काफी बेहतर हो गया है। 

India vs Australia ODI Series: रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए किस मामले में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

IND v AUS 1st ODI: टीम इंडिया के प्लेइंग XI को लेकर भड़के फैन्स, पंत को शामिल करने और सैनी के बाहर होने पर उठाए सवाल

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने क्रिकेट में भ्रष्टाचार और डोपिंग के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि खेल के हर पहलू को साफ सुथरा रखना खिलाड़ियों के साथ प्रशासकों की भी जिम्मेदारी है। सहवाग ने बीसीसीआई पुरस्कार समारोह के दौरान एमएके पटौदी स्मारक व्याख्यान में कहा कि खिलाड़ियों को कभी भी भ्रष्टाचार को लेकर हुए संपर्क के प्रयास की बात को छुपाना नहीं चाहिए।

सहवाग ने कहा, ''अगर आप इस खेल से प्यार करते हैं तो आपको ऐसे रास्ते पर नहीं जाना चाहिए। अगर आप ऐसा रास्ता चुनते है तो इसका मतलब यह है कि आप इस खेल को प्यार नहीं करते और सिर्फ पैसे के लिए खेलते हैं।'' उन्होंने कहा, ''अगर आप अच्छा खेलते हैं तो पैसे अपने आप आयेंगे। अगर कोई आप से (भ्रष्टाचार या फिक्सिंग के लिए) संपर्क करता है तो कृपया बीसीसीआई और आईसीसी को इसकी सूचना दिजिए, यह जरूरी है। अगर आप नजरअंदाज करेंगे तो वह किसी और से संपर्क करेगा और कोई इस तरह की हरकत कर सकता है। यह सुनिश्चित करिये कि आप बीसीसीआई को इसकी सूचना दें।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें