फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटक्रिकेटर केदार जाधव के पिता मिले, सुबह की सैर के दौरान हो गए थे लापता, डिमेंशिया से हैं पीड़ित

क्रिकेटर केदार जाधव के पिता मिले, सुबह की सैर के दौरान हो गए थे लापता, डिमेंशिया से हैं पीड़ित

क्रिकेटर केदार जाधव के पिता सुबह की सैर के दौरान लापता हो गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी थी। हालांकि, लापता होने के कुछ घंटे के बाद ही केदार जाधव के पिता मिल गए।

क्रिकेटर केदार जाधव के पिता मिले, सुबह की सैर के दौरान हो गए थे लापता, डिमेंशिया से हैं पीड़ित
Vikash Gaurएजेंसी, भाषा,पुणेTue, 28 Mar 2023 09:34 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव सोमवार सुबह लापता हो गए थे। बताया गया कि 75 वर्षीय महादेव पुणे स्थित घर के करीब से लापता हुए, जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। हालांकि, अब केदार के लिए राहत की खबर सामने आई है। उनके पिता कुछ ही घंटों के अंदर मिल गए हैं। केदार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता की तस्वीर शेयर इसकी जानकारी दी।

इससे पहले, अलंकार पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि केदार जाधव की शिकायत के अनुसार उनके पिता को 'डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) है। अधिकारी ने कहा, ''महादेव जाधव सुबह की सैर के लिए निकले और उसके बाद से गायब हैं। रिहाइशी परिसर के दरवाजे से निकलने के बाद से वह नजर नहीं आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उनकी तलाश शुरू कर दी।''
     
केदार जाधव भारत के लिए 73 वनडे खेल चुके हैं और 2007 से महाराष्ट्र के लिए रणजी क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि, आईपीएल 2022 के बाद उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था और 2023 में उनको कोई खरीदार नहीं मिला। ऐसे में वे इस सीजन में नजर नहीं आएंगे। उनको आईपीएल का अच्छा खासा अनुभव है और वे कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।