फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia Tour of South Africa: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

India Tour of South Africa: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपने घर में भारत के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए नए शेड्यूल की घोषणा की है, जिसमें तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। नए कार्यक्रम के अनुसार, भारत...

India Tour of South Africa: भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 06 Dec 2021 10:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपने घर में भारत के साथ होने वाली आगामी सीरीज के लिए नए शेड्यूल की घोषणा की है, जिसमें तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। नए कार्यक्रम के अनुसार, भारत 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपने अभियान की शुरुआत करेगा। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी 2022 तक जोहानिसबर्ग और तीसरा तथा अंतिम टेस्ट मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 11 से 15 जनवरी 2022 तक खेला जाएगा।  

दोनों टीमों के बीच इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को पार्ल में, दूसरा भी पार्ल में 21 जनवरी को और तीसरा तथा अंतिम वनडे केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 23 जनवरी को खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। 

IND vs NZ: 'विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट की पूजा करते हैं, भारत इस फॉर्मेट का एंबेसडर है'; टीम इंडिया की विशाल जीत पर बोले पूर्व कोच रवि शास्त्री

भारत का यह दौरा पहले 17 दिसंबर से शुरू होना था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को चार मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेलने थे, जिसे फिलहाल टाल दिया गया है और बाद में इसकी नई तारीखें तय की जाएगी। 

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर, सेंचुरियन 

दूसरा टेस्ट- 03-07 जनवरी, जोहानिसबर्ग

तीसरा टेस्ट- 11-15 जनवरी, केपटाउन

तीन मैचों की वनडे सीरीज

पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल

दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल

तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केपटाउन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें